पुलिस विभाग में काबिल अफसरों का टोटा, शिकायत के बाद जिनको हटाया उनको फिर से सौंपी जिम्मेदारी

पुलिस विभाग में काबिल अफसरों का टोटा, शिकायत के बाद जिनको हटाया उनको फिर से सौंपी जिम्मेदारी
देवास। जिले के पुलिस विभाग में काबिल अफसरों का टोटा बना हुआ है। पुलिस लाइन में वैसे तो कई टीआई पदस्थ हैं लेकिन जिनको पूर्व मेंं शिकायतों के चलते हटाया जा चुका है उन्हीं को फिर से बदल-बदलकर थानों की जिम्मेदारी सौंपी जा रही है। ऐसे ही एक घटनाक्रम में भौंरासा व हाटपीपल्या थानों के टीआई बदलते हुए पूर्व में हटाए गए टीआई को फिर से पदस्थ कर दिया गया है। एसपी अंशुमान सिंह द्वारा जारी आदेश के अनुसार भौंरासा थाने से एनके सूर्यवंशी को हटाकर योगेंद्र यादव को पुलिस लाइन से भौंरासा थाना पदस्थ किया गया है। ये वही योगेंद्र यादव हैं जिनका पिछले साल आला अफसरों से विवाद हुआ था और बाद में इनको सोनकच्छ थाने से हटाकर पुलिस लाइन अटैच कर दिया गया था। वहीं बागली थाने से पिछले साल हटाए गए बीएस गौरे को अब हाटपीपल्या में कैलाशचंद्र चौहान की जगह पदस्थ कर दिया गया है।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply