सोनकच्छ विकासखंड में हुई फसल नुकसानी का आकलन करने के लिए निर्देश

देवास 27 मार्च 2020/अनुविभागीय अधिकारी सोनकच्छ सुश्री अंकिता जैन ने बताया कि सोनकच्छ तहसील के अंतर्गत गधर्वपुरी, काछी गुराडिया में दिनांक 26 मार्च की दरम्यानी रात्रि में ओलावृष्टि से हुई गेंहू, चना की फसलो के नुकसान के आकलन के लिए संबंधित पटवारियों का निर्देश दिये गये है। इसके अलावा अन्य ग्रामों में हुई वर्षा से तथा ओला से क्षति की जानकारी का सर्वे के निर्देश सभी पटवारियो का दिये गये है।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply