गरीबो व झुग्गी बस्तियो के रहवासियो को नगर निगम द्वारा शहर की विभिन्न सामाजिक संस्थाओ के सहयोग से भोजन के पेकेट वितरीत किये

देवास/ शहर के नागरिको को कोरोना वायरस से बचाव हेतु लॉक डाउन (कर्फ्यू) का पालन कराने हेतु गरीबो व झुग्गी बस्तियो के रहवासियो को नगर निगम द्वारा शहर की विभिन्न सामाजिक संस्थाओ के सहयोग से प्राप्त भोजन के पेकेट सुबह व शाम दोनो समय निगम की टीम द्वारा वितरीत किये जा रहे है। इसी कडी मे शहर के झुग्गी बस्ती उज्जैन रोड ब्रिज के नीचे, बीमा अस्पताल के पास, नुसरत नगर, बालगढ, बिंजाना तथा रेन बसैरो मे एवं मुख्य बस स्टेण्ड, उज्जैन रोड बस स्टेण्ड पर सामाजिक संस्था बालाजी सेवा समिती द्वारा 150, आसरा सामाजिक लोक कल्याण समिती द्वारा 900, पूजा कलर लेब द्वारा 100, मनोरमा बर्मन द्वारा 50, डॉ. अम्बेडकरराव युवा समिती द्वारा 28, भोजन के पेकेटो का वितरण किया गया तथा श्रीराम मंदिर सेवा समिती द्वारा 200 लोगो को चावल का पुलाव वितरीत किया गया। नगर निगम आयुक्त संजना जैन ने शहर की समस्त एनजीओ व सामाजिक संस्थाओ से अपील की है कि वे अपना जिस भी रूप मे चाहे सहयोग देकर इन पारमार्थिक कार्यो मे अपनी सहभागीता निभायें। आयुक्त ने बताया कि निगम द्वारा शहर मे प्रतिदिन सेनेटाईजेशन का कार्य किया जा रहा है। आयुक्त ने शहर के नागरिको से भी कोरोना वायरस से बचाव हेतु अपने घरो मे रहकर लॉक डाउन ( कर्फ्यू) का पालन करने की अपील की है।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply