जिले को प्रारंभिक रूप से 2 हजार क्विंटल खाद्यान्न ( गेहूँ एवं चावल ) का आवंटन प्राप्त

-सभी अन्य विभागों को 200 क्विंटल गेहूं व 200 क्विंटल चावल का आवंटन
-खाद्यान्न के निःशुल्क वितरण हेतु अनुविभागीय अधिकारी ( राजस्व ) अधिकृत

‌देवास 29 मार्च 2020/ संचालक, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा कोरोना वायरस को रोकने हेतु लॉकडाउन अवधि में आवगमन के साधनों को बंद किये जाने के कारण जो परिवार अपने निवास स्थान से अन्यत्र रूके हये है या अन्य बेघर , बेसहारा व्यक्तियों को भोजन उपलब्ध कराये जाने हेतु जिले को प्रारंभिक रूप से 2 हजार क्विंटल खाद्यान्न ( गेहूँ एवं चावल ) का आवंटन प्राप्त हुआ है। कलेक्टर डॉ श्रीकान्त पाण्डेय ने खाद्यान्न का पुनरावंटन करते हुऐ देवास अनुभाग में 200 क्विंटल गेहू तथा 200 क्विंटल चावल, सोनकच्छ अनुभाग में 200 क्विंटल गेहू तथा 200 क्विंटल चावल, बागली अनुभाग में 200 क्विंटल गेहू तथा 200 क्विंटल चावल, कन्नौद अनुभाग में 200 क्विंटल गेहू तथा 200 क्विंटल चावल तथा खातेगांव अनुभाग में 200 क्विंटल गेहू तथा 200 क्विंटल चावल आवंटित खाद्यान्न के निःशुल्क वितरण हेतु अनुविभागीय अधिकारी ( राजस्व ) को अधिकृत किया जाता है ।
कलेक्टर डॉ श्रीकान्त पाण्डेय ने आदेश दिए है कि संबंधित अधिकारी आवंटित खाद्यान्न का वितरण आवश्यकता अनुसार करायेंगे । यदि स्थानीय निकायो द्वारा गरीब / बेसहारा लोगो के भोजन तैयार कर वितरण किया जा रहा है तो संबंधित संस्था को आवश्यकतानुसार निःशुल्क खाद्यान्न प्रदाय किया जावे । जिन बेसहारा परिवारों को खाद्यान्न / भोजन वितरण किया जावे उनकी सूची वितरण पश्चात् जिला आपूर्ति कार्यालय को अनिवार्यतः उपलब्ध कराई जाये । गोदाम से प्रदाय खाद्यान्न का जिला प्रबंधक , नागरिक आपूर्ति निगम एवं अनुभाग में वितरित खाद्यान्न का सहायक / कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी द्वारा विधिवत रिकार्ड संधारित किया जाए । द्वार प्रदाय योजना अंतर्गत नियुक्त परिवहनकर्ताओं द्वारा संबंधित संस्थाओं को खाद्यान्न का प्रदाय अनुविभागीय अधिकारी ( राजस्व ) के आदेशानुसार किया जावे । खाद्यान्न के प्रदाय पर सतत मॉनिटरिंग की जावे तथा इस हेतु व्यक्तिशः जिम्मेदारी सौंपी जावे ।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply