ऑनलाइन भर्ती प्रक्रिया का विरोध करेंगे अतिथि, 22 को देंगे ज्ञापन
देवास। संयुक्त अतिथि शिक्षक संघ की बैठक मल्हार स्मृति गार्डन में मंगलवार को हुई। इसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि अतिथि शिक्षकों को शासन बिना ऑनलाइन प्रक्रिया के भर्ती करे तथा पूर्व में कार्यरत अतिथि शिक्षकों को यथावत रखे। शासन अतिथि शिक्षकों को रखने का आदेश इसी माह अतिशीघ्र जारी करे। इसके सहित अन्य बिंदुओं पर चर्चा की गई। अतिथि शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि मांगों को लेकर संघ के नेतृत्व में 22 जून को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन कलेक्टर व जिला शिक्षाधिकारी को दिया जाएगा। मांगें पूरी नहीं होने पर जिलास्तर पर धरना प्रदर्शन व आंदोलन किया जाएगा।