नहीं थम रहा प्याज बिक्री में फर्जीवाड़ा, फिर एक संदिग्ध ट्रक पकड़ाया

नहीं थम रहा प्याज बिक्री में फर्जीवाड़ा, फिर एक संदिग्ध ट्रक पकड़ाया
देवास। शासन द्वारा 8 रुपए प्रति किलो की दर से प्याज की खरीदी शुरू करने के समय अधिकांश वास्तविक किसानों का प्याज खरीदी केंद्रों तक नहीं पहुंचा और किसानों की आड़ में व्यापारियों ने लाखों क्विंटल प्याज को खपा दिया। जब किसान अपने आंदोलन से कुछ फ्री हुए तो माल लेकर खरीदी केंद्रों पर पहुंचे जिसके बाद रोज नए-नए नियम कायदों की घोषणा की जाने लगी। अभी भी कई छोटे किसान दो से तीन दिन माल लेकर अपने नंबर का इंतजार कर रहे हैं लेकिन व्यापारियों व बड़े किसानों ने सांठगांठ कर फर्जीवाड़ा कर रखा है।
आज शारदा वेयरहाउस बालगढ़ देवास में प्याज लेकर आए एक संदिग्ध ट्रक को पकड़ लिया गया। कलेक्टर आशुतोष अवस्थी को सूचना मिलने पर उन्होंने मौके पर तहसीलदार के.एल. तिलवारी और नायब तहसीलदार रेखा सचदेव को भेजा। जांच में पाया गया कि ट्रक में 241 कट्टे प्याज है। ट्रक में टोकन करण सिंह के नाम पर था, जबकि पावती पुष्पाबाई की पाई गई। ट्रक (एमपी09एबी 3188) भी इंदौर और देवास में दोनों जगह भारत सिंह के नाम पर रजिस्टर्ड पाया गया है। मामला संदिग्ध होने पर ट्रक औद्योगिक थाना क्षेत्र में पुलिस थाने में अभिरक्षा में खड़ा करवाया गया है। गौरतलब है कि कल भी प्याज भरे एक ट्रक को रेलवे मालगोदाम से जब्त किया गया था।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply