देश में अब तक 4291 कोरोना केस तबलीगी जमात से जुड़े , 23 राज्य प्रभावित

नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव लव अग्रवाल ने कोरोना वायरस से संबंधित अपडेट देने के लिए बुलाई गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि अब तक का डेटा देखें तो देश में 1992 मरीज ठीक हो चुके हैं. उन्होंने बताया कि क्योर परसेंटेज 13.85 प्रतिशत है और कल से कुल 991 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं. इस तरह देश में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 14378 तक पहुंच चुकी है. पिछले 24 घंटों में 43 और लोगों की जान गई है. इस वजह से मौत का आंकड़ा 480 पर पहुंच गया है। लव अग्रवाल ने कोरोना से हुई मौतों पर चर्चा करते हुए आगे कहा कि डेथ की जो डिटेल्स आई हैं, उसको हम एनलाइज करें तो हमारे देश में मोरटलिटी करीब 3.3 प्रतिशत पाई गई है. जिसमें अगर आयुवार विश्लेषण करें तो पाते हैं कि 0-45 साल के आयुवर्ग में 14.4 प्रतिशत लोगों की जान गई है. 45-60 आयुवर्ग में यह 10.3 प्रतिशत, 60-75 आयुवर्ग में 33.1 प्रतिशत, 75 साल से ऊपर के मरीजों में यह 42.2 प्रतिशत रहा है. यानी कि 75.3 मामलों में 60 से ज्यादा उम्र के लोगों की मौत हुई हैसंयुक्त स्वास्थ्य सचिव ने तबलीगी जमात की वजह से बढ़े मामलों की बात भी की. उन्होंने कहा कि आज हम लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग की बात करते हैं. हर आदमी को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना है क्योंकि अगर किसी के घर में कोई बुजुर्ग है तो उनको इनफेक्शन पास होने का खतरा बढ़ जाता है. जो 14378 केस अब तक सामने आए हैं उनमें से 4291 यानी लगभग 29.8 प्रतिशत केस निजामुद्दीन मरकज क्लस्टर से सिंगल सोर्स से संबंधित पाए गए हैं. इस वजह से 23 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से ऐसे केस सामने आए. मुख्यत: तमिलनाडु, दिल्ली, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश और आंध्र प्रदेश जैसी हाई बर्डन स्टेट्स में इससे जुड़े मामले पाए गए. तमिलनाडु में 84 प्रतिशत केस, दिल्ली में 63 प्रतिशत, तेलंगाना में 79 फीसदी, यूपी में 59 प्रतिशत और आंध्र प्रदेश में 61 प्रतिशत केस तबलीगी जमात के इवेंट से जुड़े हुए हैं।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply