सत्येंद्रसिंह राठौर. देवास
पासबुक नहीं लाए तो देवास की इस बैंक में आसानी से नहीं कर पाएंगे प्रवेश
देवास। यदि आप का बैंक खाता भारतीय स्टेट बैंक की बैंक नोट प्रेस (बीएनपी) स्थित ब्रांच में है और आप बीएनपी परिसर के बाहर निवास करते हैं तो अब आप बैंक में बिना पासबुक के आसानी से प्रवेश नहीं कर पाएंगे। ऐसा इसलिए हुआ है क्योंकि देशभर में बढ़ रही आंतकी गतिविधियों को देखते हुए सीआईएसएफ ने अपनी सुरक्षा व्यवस्था में बदलाव कर दिया है। अब पहले की तुलना में जांच-पड़ताल कई गुना कड़ी कर दी गई है। गेट से आने-जाने वाले हर व्यक्ति से कड़ी पूछताछ की जा रही है। स्कूली बसों, मैजिक वाहनों, दूध बांटने वालों आदि से आवश्यक दस्तावेज मांगे जा रहे हैं। यहां बाहर से प्रवेश करने वाले अधिकांश लोग बैंक व केंद्रीय विद्यालय के काम से ही जुड़े रहते हैं। बैंक में जाने वालों से पासबुक अनिवार्य रूप से गेट पर मांगी जा रही है। कई बार बहस होने पर तैनात जवान वहीं के लैंडलाइन फोन से सीधे कंट्रोल रूम तक लोगों की बात करवा रहे हैं। कंट्रोल रूम से भी बिना पासबुक के अंदर प्रवेश नहीं करने का कहा जाता है। हालांकि इससे लोगों को कुछ परेशानी जरूर हो रही है लेकिन सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से अधिकांश लोग इस कदम को सही भी ठहरा रहे हैं।