-पुलिस की छापामार कार्यवाही में 8 सटोरिये से 4400 रुपये जब्त
देवास। पुलिस कप्तान के सख्त निर्देश के बाद अधीनस्थ अमले द्वारा जुआरी-सटोरियों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है, किंतु फिर भी जुएं-सट्टे के अड्डे संचालित करने वाले बाज नहीं आ रहे है, बल्कि बार-बार दबिश मारने के बाद भी जुएं-सट्टे के अड्डे अगले दिन गुलजार हो जाते है। मंगलवार को भी शहर कोतवाली पुलिस ने रेलवे ब्रिज के नीचे चल रहे एक सट्टे के अड्डे पर छापामार कर वहां से 8 सटोरियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 4400 रुपये जब्त किये है। इससे पहले कोतवाली पुलिस द्वारा इसी जगह पर छापामार मारकर 10 जुआरियों को गिरफ्तार किया गया था, उस समय भी उनके कब्जे से मात्र 4300 रुपये जब्त किये गए थे। खास बात यह है कि दोनों ही कार्यवाही के दौरान अड्डे का संचालक अब्दुल कलाम खान फरार हो गया था।
कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार टीआई उमराव सिंह व अधीनस्थ अमले ने मंगलवार की दोपहर में रेलवे ब्रिज के नीचे चल रहे सट्टे के अड्डे पर छापा मारकर यहां पर सट्टापर्ची लिख रहे धर्मा सांसी, संजय सोलीवाल, फूलसिंह पिता नागूसिंह, कैलाश पिता गंगाराम, गोविंद पिता हुकुमचंद, मुनव्वर पिता इकरार शेख, तनवीर पिता शकुर, अकील पिता आसिफ शेख को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने इनके कब्जे से 4400 रुपये जब्त किये, किंतु अड््डे का संचालक कलाम खान व अन्य सटोरिये मौका पाकर फरार हो गए। गौरतलब है कि देवास में करीब एक दर्जन से अधिक स्थानों पर जुएं-सट्टे के अड्डे संचालित हो रहे है और इन अवैध गतिविधियों को समाप्त करने के लिए पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयाल सिंह सख्त निर्देश दे चुके है। इसी का परिणाम है कि अब पुलिस लगातार कार्यवाही कर रही है। इससे पहले नाहर दरवाजा थाना पुलिस ने मुक्ति मार्ग, कोतवाली पुलिस ने खारी बावड़ी, पत्ती बाजार व रेलवे ब्रिज के नीचे के प्रभावी कार्यवाही कर चुकी है, किंतु जुआरी-सटोरिये कार्यवाही के तत्काल बाद अपने अड्डे का पुन: संचालन शुरु कर देते है। खास बात यह है कि इन अड्डों पर सिर्फ सट्टा पर्ची ही नहीं लिखी जाती है, बल्कि जुएं के साथ हाजिर वल्ली भी खेली जाती है, जिसमें 25 से 30 लोग एक साथ बैठकर लाखों रुपये की हार-जीत करते है।