सी.बी.एस.ई स्कूल एसोसिएशन की कार्यकारिणी गठित

  • अनावश्यक दुष्प्रचार ना करने की अपील संगठन ने संयुक्त रूप से की

देवास। शहर के सी.बी.एस. ई. (केंद्रीय शिक्षा बोर्ड)से संबंध विद्यालयों के संगठन, देवास सी.बी.एस.ई स्कूल एसोसिएशन की कार्यकारिणी का निर्वाचन स्थानीय होटल अविरत में संपन्न हुआ जिसमें समस्त उपस्थित सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से पदाधिकारियों को निर्विरोध निर्वाचित किया गया कार्यकारिणी में अध्यक्ष चरणजीत अरोरा (सेंट्रल इंडिया एकेडमी),उपाध्यक्ष अब्दुल बारी (ब्राइट स्टार सेंट्रल एकेडमी), सचिव प्रयास गौतम (विध्याकुंज स्कूल), सहसचिव एस. परिमला (फैथ फाउंडेशन स्कूल), कोषाध्यक्ष प्रीतेश जोशी (ईबेनेजर स्कूल), कोर कमेटी सदस्य दिनेश गुप्ता(विंध्याचल स्कूल), महेश थाइरानी(ज्ञान सागर स्कूल), सुनील थॉमस(सैंट थॉम स्कूल) को निर्वाचित किया गया। समस्त सदस्यों ने नवनिर्वाचित सदस्यों को बधाई दी।

इस अवसर पर  समस्त सीबीएसई विद्यालयों हेतु यह निर्णय लिया गया कि वे अपने अपने विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों के पालकों से शिक्षण शुल्क अतिशीघ्र जमा कराने हेतु अपील करें। शिक्षण शुल्क जमा नहीं करने वाले पालकों के बच्चों को आगामी एक माह तक ऑनलाइन कक्षाओं से वंचित नहीं किया जाए साथ ही पालकों ओर मीडिया से बिना कोई पक्ष जाने अनावश्यक दुष्प्रचार ना करने की अपील संगठन ने संयुक्त रूप से की है। इस अवसर पर देवास के सीबीएसई विद्यालयों के संचालक एवम् प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Post Author: Vijendra Upadhyay