शहर के जीर्णशीर्ण मकानो को तोडने की कार्यवाही निगम द्वारा

  • 28 जर्जर भवन मालिकों को दिये थे नोटिस

देवास/ शहर के जीर्णशीर्ण मकानो की सूची बनाई जाकर उन्हे निगम द्वारा तोडा जा रहा है। इस संबंध मे नगर निगम आयुक्त विशालसिह चौहान ने बताया कि वर्षाकाल को देखते हुये निगम के लोक निर्माण विभाग मे जीर्णशीर्ण मकानो की सूची अनुसार, जिसमे जर्जर हो चुके मकानो को निगम की टीम द्वारा मकान के मालिको को सूचना पत्र दिये जाने के पश्चात भी स्वंय के द्वारा अपने जीर्णशीर्ण, जर्जर मकान को नही तोडे जाने पर निगम की टीम द्वारा शहर के मल्हार कालोनी स्थित मंदिर के पास बिट्टुराय पिता संदीपराय का दो मंजीला गार्डर फर्सी का पूर्ण रूप से जर्जर हो चुका मकान को निगम द्वारा अपने संसाधनो से अन्य मकानो को बिना कोई नुकसान पहुॅचाये तोडने की कार्यवाही की गई। जीर्णशीर्ण मकान को तोडने की कार्यवाही मे निगम की टीम के साथ कार्यपालन यंत्री इंदुप्रभा भारती, सहायक यंत्री मुशाहीद हन्फी, उपयंत्री चंदन सोनी, श्याम सुन्दर रघुवंशी  मौके पर उपस्थित रहे।

Post Author: Vijendra Upadhyay