गांव से दूसरे चालक को बुलवाकर मुरम का अवैध परिवहन कर रहे दो डंपर थाने भिजवाए
देवास। समय-समय पर खनिज विभाग द्वारा जिले भर में मुरम, गिट्टी व रेत का अवैध उत्खनन व परिवहन करने वाले माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही की जाती है। शनिवार को भी खनिज विभाग की एक टीम ने मुरम का अवैध परिवहन करने वालों पर कार्यवाही की, खटाम्बा के निकट 5 डंपर रोके। टीम को देखते ही डंपर में सवार चालक फरार हो गए। बाद में जब खनिज निरीक्षक रमेश सोलंकी ने जब जांच की तो पता चला कि तीन डंपरों के पास रायल्टी थी। जबकि दो डंपर बगैर रायल्टी के ही मुरम का परिवहन कर रहे है, जिन्हें जब्त कर लिया गया। इसके बाद ग्राम खटाम्बा से दो ड्राइवरों को बुलवाकर डंपरों को औद्योगिक क्षेत्र थाने पर भिजवाया। इस कार्यवाही से हड़कंप मच गया और अवैध मुरम लेकर आ रहे डंपर भूमिगत हो गए।
इस संबंध में खनिज अधिकारी धर्मेंद्रसिंह चौहान ने बताया कि सुबह शिकायत मिली थी कि भोपाल रोड बगैर रायल्टी के मुरम लेकर कुछ डंपर आ रहे है, जिनकी जांच के लिए खनिज निरीक्षक रमेश सोलंकी व उनकी टीम मौके पर पहुंची थी, जिसमें पता चला कि दो डंपर बगैर रायल्टी है, जिन्हें जब्त कर औद्योगिक क्षेत्र थाने भिजवा दिया है। साथ ही प्रकरण बना दिया गया है, जो कलेक्टर के समक्ष पेश किया जाएगा। बगैर नंबर के दौड़ रहे है डंपरजहां एक ओर परिवहन विभाग व यातायात पुलिस द्वारा जांच के नाम पर ग्रामीण वाहन चालकों को रोककर परेशान किया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर देवास शहर में रेत, मुरम व गिट्टी का परिवहन करने वाले डंपर बगैर नंबर प्लेट के ही सड़कों पर दौड़ रहे है और इन डंपरों से कई बार दुर्घटनाएं भी होती है। शनिवार को खनिज विभाग ने दो डंपर जब्त किये थे, जिसमें एक डंपर का नंबर एमपी 41 एचए 0989 है तथा एक लाल रंग का डंपर जब्त किया है, जिसकी नंबर प्लेट घिस चुकी है और उसके नंबर दिखाई नहीं दे रहे है। ऐसे एक नहीं कई डंपर है।

