रानी पद्मावती व हिंदू समाज पर टिप्पणी करने वाले युवक को भेजा जेलकरणी सेना ने थाने पर जाकर जताया था विरोध, आरोपी युवक पुलिसकर्मी का पुत्र

देवास। वर्तमान समय में सोशल मीडिया समाज के लिए जितना लाभदायक है, उतना ही हानिकारक भी है और कुछ तथाकथित लोगों द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से समाज में द्वेष फैलाने का भी कार्य किया जा रहा है। ऐसा ही एक कृत्य सीएसपी ऑफिस में पदस्थ पुलिसकर्मी के पुत्र अलीयार पठान निवासी एकता नगर देवास द्वारा किया गया। अलीयार द्वारा इंटाग्राम पर रानी पदमावती व हिंदू समाज के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की गई थी। इस टिप्पणी को देखने के बाद करणी सेना के कार्यकर्ताओं में आक्रोश व्याप्त हो गया और गुरुवार को करणी सेना के नगर अध्यक्ष अजयसिंह परिहार के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल कोतवाली थाने पहुंचा, जहां पर टीआई उमराव सिंह को पूरे तथ्यों के साथ मामले से अवगत कराया और हिंदू भावनाओं को आहत करने वाले अलीयार पठान के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की गई। इसके बाद अजयसिंह परिहार की रिपोर्ट पर कोतवाली पुलिस ने पठान के खिलाफ धारा 505, 66 (डी) के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया और न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। 

Post Author: Vijendra Upadhyay