शहर के प्रमुख मार्ग एबीरोड पर स्थित बिल्डींग, प्रतिष्ठान संचालको द्वारा पार्किंग स्थानो पर किये गये अतिक्रमणो को हटाये जाने की कार्यवाही

देवास/ शहर के प्रमुख मार्ग एबीरोड पर नगर निगम द्वारा आवागमन को व्यवस्थित किये जाने हेतु जिन मॉल एवं बिल्डींग, प्रतिष्ठान संचालको द्वारा प्रतिष्ठानो के सामने वाहनो के र्पािकंग स्थानो पर अवैध रूप से स्वंय के द्वारा पार्किंग स्थान को रेलिंग अथवा ब्लॉक आदि लगाकर निजी उपयोग हेतु अक्रिमण किया गया तथा जिन मे अवरोध है, रेम्प सही नही है, जिन्होने ओटले आदि से अतिक्रमण किया गया है। जिससे सर्विस रोड पर वाहनो की पार्किंग होने से अवागमन अवरूद्ध हो रहा है सर्विस रोड के आवागमन को व्यवस्थित किये जाने हेतु नगर निगम की टीम द्वारा ऐसे अतिक्रमणो को निगम के संसाधनो से हटाये जाने का कार्य किया जा रहा है। जिसके अन्तर्गत रोशनी आयकेयर काम्पलेक्स, एक्सिस बैंक, विशाल मेगामार्ट आदि प्रतिष्ठानो के सामने का पार्किग स्थल का अतिक्रमण हटाया गया तथा ऐसे सभी अवरोधो, अवैध पार्किंग को हटाये जाने का कार्य निरंतर जारी रहेगा।

नगर निगम आयुक्त विशालसिह चौहान ने शहर के मॉल, बिल्डींग, व्यवसाईक, प्रतिष्ठान के संचालाको से अपील की है कि वे अपने प्रतिष्ठानों के सामने रेम्प, ओटले तथा पार्किग स्थल पर किये गये अतिक्रमणो को स्वंय के द्वारा ही हटा लिया जावे ताकि आवागमन मे अवरोध उत्पन्न न हो। कार्यवाही मे निगम प्रभारी कार्यपालन यंत्री इंदुप्रभा भारती, प्रभारी सहायक यंत्री मुशाहीद हन्फी, प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी जितेन्द्र सिसोदिया, उपयंत्री श्याम सुन्दर रघुवंशी, वाहन सुपर वाईजर शिरिश इन्दुलकर आदि उपस्थित रहे।

Post Author: Vijendra Upadhyay