- 21 सितम्बर से शुरू होगें कक्षा 9 से 12 तक के स्कूल
———
- स्कूल में छोटे-छोटे ग्रुप में विद्यार्थी करेंगे पढाई
देवास 19 सितम्बर 2020/ राज्य मंत्री स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार), सामान्य प्रशासन इंदर सिंह परमार ने बागली में विकासखण्ड मुख्यालय पर मण्डी प्रांगण में वन अधिकार अधिनियम 2006 अन्तर्गत वनाधिकार पट्टों का वितरण किया। इस अवसर पर बागली विधायक पहाड़ सिंह कन्नौजे, राजीव खंडेलवाल, टिकेंद्र प्रताप सिंह, शैलेन्द्र अग्रवाल, श्रीमती शारदा बोथरा, राजेश यादव, मनीष सेन अन्य जनप्रतिनिधिगण, कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला, एसडीएम अरविंद चौहान, श्रीमती सु्प्रिया बिसेन, सहित अन्य अधिकारीगण तथा हितग्राही उपस्थित थे।
इस अवसर पर राज्य मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा कि 21 सितम्बर से 9 से 12 तक के स्कूल शुरू हो रहे है। स्कूल शिक्षक स्कूलों में उपस्थित रहेंगे। विद्यार्थी छोटे-छोटे ग्रुप में आके पढाई के विषय के संबंध में जानकारी ले सकेंगे। आने वाले समय में ‘’एक शाला एक परिसर’’ आनलाईन योजना से पढाई कराई जायेगी। प्रदेश के 10 हजार स्कूल का चयन किया जायेगा। यह योजना शीघ्र शुरू की जायेगी। शिक्षा नीति से आप शिक्षा में बदलाव आएगा। प्रदेश में जिन ग्रामीण क्षेत्रों में अभी इंटरनेट की सुविधा नहीं है, उन ग्रामीण क्षेत्रों में भी इंटरनेट की सुविधा पहुंचाई जाएगी। स्कूलों को स्मार्ट बनाया जाएगा शिक्षा के क्षेत्र में बदलाव बड़े बदलाव करने पड़े तो वो भी करेंगे। कोरोना से शैक्षणिक गतिविधियां प्रभावित नहीं हों इसके प्रयास भी किए जा रहे हैं।

