देवास जिले में अस्पतालों मे भर्ती बेड व्यवस्था और रिक्त बेड की जानकारी
कोविड केयर सेन्टर, जिला अस्पताल और अमलतास मेडिकल कालेज देवास मे अलग-अलग व्यवस्थाए
देवास 22 सितम्बर 2020/ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एमपी शर्मा ने बताया कि वैश्विक महामारी कोविड-19 के पॉजिटिव तथा एक्टिव मरीजों की संख्या में निरंतर वृद्धि हो रही है। जिले मे कोरोना संक्रमित/पॉजिटिव, एक्टीव मरीजो के उपचार की शासन से प्राप्त दिशा-निर्देशो का पालन करते हुए शासन की गाईड लाईन, प्रोटोकाल के अनुसार कलेक्टर श्री चंद्रमौली शुक्ला के निर्देशन मे जिले मे तत्काल फीवर क्लीनिक मे किसी भी व्यक्ति को सर्दी, खांसी, बुखार होने पर कोरोना की आर.ए.टी. से जॉच एवं आर.टी.पी.सी.आर सैम्पलिंग ली जाकर उपचार किया जा रहा है।
सीएमएचओ डॉ एम.पी.शर्मा ने बताया कि 22 सितम्बर 2020 की स्थिति मे 104 व्यक्तियों को होम आईसोलेशन किया गया है। अन्य कोरोना संक्रमित व्यक्तियो को कोविड केयर सेन्टर/जिला अस्पताल (डीसीएचसी)/अमलतास मेडिकल कालेज देवास (डीसीएच) मे भर्ती कर उपचार किया जा रहा है।
अस्पताल मे भर्ती बेड व्यवस्था और रिक्त बेड की जानकारी
सीएमएचओ डॉ एम.पी.शर्मा ने बताया कि कोविड केयर सेन्टर बालगढ में उपलब्ध बेड संख्या100 है, भरे हुए बेड (भर्ती) संख्या 24 है, रिक्त(खाली) बेड संख्या 76 है। कोविड केयर सेन्टर कन्नौद में उपलब्ध बेड संख्या 50 है, भरे हुए बेड (भर्ती) संख्या 2 है, रिक्त(खाली) बेड संख्या 48 है। कोविड केयर सेन्टर हाटपिपल्या में उपलब्ध बेड संख्या 40 है भरे हुए बेड (भर्ती) संख्या शून्य है, रिक्त (खाली) बेड संख्या 40 है। महात्मा गांधी जिला चिकित्सालय (डीसीएचसी) में आईसोलेशन वार्ड मे उपलब्ध बेड संख्या 50 है, भरे हुए बेड (भर्ती) संख्या 35, रिक्त(खाली) बेड संख्या 15 है। अमलतास मेडिकल कालेज देवास (डीसीएच) मे आईसोलेशन वार्ड मे उपलब्ध बेड संख्या 170 है, भरे हुए बेड (भर्ती) संख्या 84 है, रिक्त(खाली) बेड संख्या 86 है। अमलतास में आई.सी.यू. में उपलब्ध बेड संख्या 50, भरे हुए बेड (भर्ती) संख्या 28 है, रिक्त(खाली) बेड संख्या 22 है। अमलतास में वैंटलिटर उपलब्ध बेड संख्या 30 है, भरे हुए बेड (भर्ती) संख्या 20 है, रिक्त(खाली) बेड संख्या 10 है तथा एचडीयू हाई फ्लो ओक्सीजन उपलब्ध बेड संख्या 50 है, भरे हुए बेड (भर्ती) संख्या 50, रिक्त(खाली) बेड संख्या शून्य है।
जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा निरंतर व्यवस्थाओं की समीक्षा कर सभी अस्पताल प्रबंधको, नोडल अधिकारियों से जानकारी लेकर आम नागरिको को सहज स्वास्थ्य सेवायें तत्परता से मिले इस के लिए प्रशासन द्वारा शासन से प्राप्त दिशा-निर्देशो का जिले मे निरन्तर क्रियान्वयन किया जा रहा है।

