आंध्र प्रदेश से 15 करोड़ से अधिक के मोबाइल डकैती करने वाले गिरोह का पर्दाफाश


देवास। देवास पुलिस अधीक्षक डॉक्टर शिव दयाल द्वारा गठित टीम द्वारा एक अंतरराष्ट्रीय डकैती गिरोह को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। गठित टीम द्वारा आंध्र प्रदेश से 15 करोड़ से अधिक के मोबाइल डकैती करने वाले गिरोह को 15 करोड़ के मोबाइल और अन्य डकैती में उपयोग वाहनों के साथ गिरफ्तार किया है। देवास पुलिस अधीक्षक डॉक्टर शिवदयाल को आंध्र प्रदेश में करोड़ों की मोबाइल डकैती के मामले में देवास के ही कंजर डेरे के आरोपी का हाथ होने के बाद उन्होंने टीम बनाकर पुणे मुंबई इंदौर भोपाल और कई शहरों में लगातार रेड मारी और आखिर मुखबिर के आधार पर पुलिस को सफलता मिल ही गई पुलिस ने 3 आरोपी को गिरफ्तार कर उनके पास से एम आई शीओमी कंपनी के 7663 और अन्य मोबाइल 2687 जिनकी कीमत 15 करोड़ से अधिक है के साथ गिरोह के मास्टरमाइंड राम गाडे जो एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर होकर इंदौर और मुंबई में कारोबार करता है जो IMEI स्केप कर अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसे बेच देता है इसके साथ देवास के धानी घाटी के कंजर अंकित राजा बाबू झाला और रोहित झाला चिड़ावाद टोंक खुर्द को मोबाइल के साथ दो आईसर दो ट्रक एक कार और 4 अन्य वाहनों के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस की इस सफलता में साइबर सेल का सफलतापूर्वक संचालन करने वाले किरण शर्मा बैंक नोट प्रेस थानेदार मुकेश इजारदार उप निरीक्षक शिव प्रताप सिंह सेंगर कुसुम गोयल और साइबर टीम के यसवंत सिंह तोमर जितेंद्र गोस्वामी आलोक चंदेल राकेश गुर्जर शिवकुमार सचिन चौहान गीतिका कानूनगो और टीम की प्रमुख भूमिका रही है साइबर सेल द्वारा पहले भी कहीं अंधे कत्ल और कई महत्वपूर्ण अपराधियों को हवालात की हवा खिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है। पुलिस अधीक्षक डॉक्टर शिवदयाल द्वारा लगातार अपराध पर नियंत्रण करने के साथ बड़े अपराध और अपराधियों का पर्दाफाश भी लगातार किया जा रहा है पुलिस अधीक्षक ने इस कार्रवाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले सभी अधिकारी व जवानों को नगद इनाम की घोषणा की है।

Post Author: Vijendra Upadhyay