देवास । जिला एड्स नियंत्रण एवं रोकथाम इकाई देवास द्वारा जिला नोडल अधिकारी एड्स के मार्गदर्शन में तथा श्री जी.पी. खरे डीआईएस देवास की उपस्थिति एवं नर्सिंग कॉलेज की डायरेक्टर डॉ. माया पाटलिया, OBG नर्सिंग की हेड ऑफ डिपार्टमेंट डॉ. स्नेह यूथम, अमलतास मेडिकल कॉलेज के डीन एवम् नर्सिंग ट्यूटर विजेता कुशवाह, सोनम ददोरे आदि के सहयोग से अमलतास अस्पताल देवास में आज दिनांक 03 दिसम्बर 2020 को एचआईवी/एड्स जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उपस्थित अधिकारियो द्वारा दीप प्रज्वलित कर मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर कार्यकर्म का शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर श्री जी.पी. खरे डीआईएस एड्स कार्यक्रम देवास द्वारा पॉवर पाइंट प्रजेन्टेशन के माध्यम से उपस्थित स्टॉफ, नर्सिंग एवं मेडिकल के छात्र- छात्राओ को HIV/एड्स क्या है, उसके फैलने के कारण, बचाव एवम् लक्षणो की जानकारी देते हुवे देश, प्रदेश एवं देवास ज़िले में एचआईवी/एड्स की जांच एवं उपचार की सुविधाओ के बारे जानकारी विस्तारपूर्वक दी गयी।
श्री खरे द्वारा विश्व, देश, प्रांत एवं देवास जिले के आंकडो पर प्रकाश डालते हुए एचआईवी/ एड्स प्रभावित व्यक्तिओ के लिये दी जाने वाली सामाजिक सुरक्षा योजनो की भी जानकारी दी गयी।
इस अवसर पर डीआईएस देवास जी.पी.खरे ने अमलतास कॉलेज के नर्सिंग विधार्थियो को एचआईवी/एड्स एवं कोविड 19 के फैलने तथा बचाव सहित इस वर्ष की थीम ‘‘वैश्विक एकजूटता, साझा जिम्मेदारी‘‘ के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
कार्यक्रम में अमलतास अस्पताल के कर्मचारियों एवं नर्सिंग कॉलेज के विधार्थियो को एचआईवी/एड्स, कोविड-19 से संबंधित पेमप्लेट एवं मॉस्क सहित रेड रिबिन का वितरण किया गया।

अमलतास अस्पताल के पीआरओ संतोष वर्मा द्वारा बताया गया की अमलतास अस्पताल परिसर में इस अवसर पर रंगोली प्रतियोगिता एवम् नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया जिसमें जिला नोडल अधिकारी, पैथॉलाजी विभाग के कर्मचारियों, नर्सिंग ट्यूटर्स, बीएससी नर्सिंग और जीएनएम नर्सिंग के 300 से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
कार्यक्रम के अंत में जिला एड्स रोकथाम एवं नियंत्रण इकाई देवास द्वारा नुक्कड़ नाटक करने वाले छात्र छात्राओं को सिल्ड्स से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन शुभम अरझरे एवं आभार सुमेर सिंह चौहान द्वारा किया गया।

