कांग्रेस कार्यकर्ता को Rss का बताकर बैठक से निकाला की धक्का मुक्की..

मोहन वर्मा – 98275 03366
देवास / कांग्रेस के प्रदेश सह प्रभारी संजय कपूर और राजगढ़ से आये प्रिय्वत सिंह द्वारा आज जब देवास में जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक ली जा रही थी उस दौरान प्रदेश महामंत्री पद पर आसीन शहर के कांग्रेसी शौकत हुसैन और सक्रिय कार्यकर्त्ता चंद्रपाल सिंह छोटू के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई और नौबत मारपीट तक आ गई खूब धक्का मुक्की हुई और बमुश्किल तमाम दोनों और उनके समर्थकों को अलग किया जा सका.

उल्लेखनीय है कि आगामी विधानसभा चुनावों के मद्दे नजर चित्रकूट चुनावों के उत्साह से लबरेज कांग्रेस की ये मीटिंग आपसी गुटबाजी को ख़त्म करने और शहर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर काम करने के लिए मंथन करने को रखी गई थी जिसमें बातों के दौरान फिर बड़े नेताओं के सामने ही गुटबाजी उजागर हुई जिसमें दोनों ने ही न सिर्फ एक दूसरे को आईना दिखने का काम किया बल्कि उससे एक कदम आगे बार मारपीट तक जा पहुंची . इस प्रकरण में जहाँ चंद्रपाल सिंह ने शौकत हुसैन पर संगठन में अपनी मनमर्जी से काम चलाने का इल्जाम लगाया वहीं शौकत हुसैन ने चंद्रपाल सिंह को कांग्रेस में आरएसएस का घुसपैठिया करार दिया और पार्टी को नुक्सान पहुँचने वाला बताया .

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply