कलेक्टर गुप्‍ता ने मतदाताओं से लोकसभा निर्वाचन में शत-प्रतिशत मतदान की अपील की


———–
प्रजातंत्र के उत्सव में मतदाता बढ़-चढ़कर भाग ले, मत का प्रयोग अवश्य करें – कलेक्‍टर गुप्‍ता
————
देवास, सोनकच्‍छ, हाटपीपल्‍या और बागली विधानसभा में सभी मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम
———–
देवास, 12 मई 2024/ कलेक्‍टर ऋषव गुप्‍ता ने कहा कि लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र देवास के लिए विधानसभा देवास, सोनकच्‍छ, हाटपीपल्‍या और खण्‍डवा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए बागली विधानसभा में 13 मई को सुबह 07 बजे से सांय 06 बजे तक मतदान होगा। प्रजातंत्र के उत्सव में सभी मतदाता बढ़-चढ़कर भाग ले और अपने मत का प्रयोग अवश्य करें, हर मतदाता अपने घर से निकले और जागरूक मतदाता की तरह नैतिक मतदान करें। लोकतंत्र की मजबूती के लिए सभी मतदाताओं का मतदान करना जरूरी है। मतदाता मतदान कर अन्‍य नागरिकों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें, शत प्रतिशत मतदान हो सकें। मतदाताओं से अपील है कि वे निष्पक्ष होकर स्वयं के विवेक से मतदान करें। सभी मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये है।
कलेक्टर श्री गुप्ता ने कहा कि मतदाताओं की सुविधा के लिए सभी मतदान केन्‍द्रों पर आवश्‍यक व्‍यवस्‍थाएं की गई है। मतदान केन्द्रों पर रैम्प, पीने के पानी, लाइट, शौचालय, दिव्यांगजन सुगमतापूर्वक मतदान कर सके, इसके लिए व्हील चेयर की व्यवस्था की गई है। मतदान के लिए आदर्श और पिंक मतदान केन्‍द्र बनाये गये है।

Post Author: Vijendra Upadhyay