8 से दत्त सप्ताह प्रारंभ, श्री दत्त जन्मोत्सव 14 को

देवास। श्री दत्त पादुका मंदिर श्री क्षेत्र बांगर प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी श्री दत्त जन्मोत्सव मनाने जा रहा है। यह पादुका का 50 वॉ वर्ष होगा। इसका आरंभ रविवार दिनांक 8 दिसंबर से होंगी जिसे श्री दत्त जयंती सप्ताह भी कहा जाता हैं। सातों दिन प्रातः 5 बजे कांकड़ आरती होंगी उसके बाद गुरुचरित्र ग्रन्थ का पाठ होगा बाद मे नियमित पूजा अभिषेक एवं प्रतिदिन शाम 6.20 पर धुप आरती और 7 बजे नियमित आरती होंगी l दिनांक 8 दिसंबर रविवार को स्वराली भजन मण्डल इंदौर द्वारा भजनों की प्रस्तुति होगी,सोमवार 9 दिसंबर को उज्जैन मराठी भजन मण्डल द्वारा भजन होंगे, मंगलवार 10 दिसंबर को राजेंद्र नगर इंदौर की भजन मंडली द्वारा, बुधवार दिनांक 11 दिसंबर को साधना भजन मण्डल जेल रोड इंदौर भजन प्रस्तुत होंगे,गुरुवार दिनांक 12 दिसंबर को सुधीर सुबेदार जी का कीर्तन का कार्यक्रम होगा शुक्रवार दिनांक 13 दिसंबर को सच्चीतानंद भजन मण्डल देवास द्वारा भजनो का कार्यक्रम होगा, एकादशी भजन मण्डल शनि मंदिर देवास द्वारा भी भजन होगा सारे कार्यक्रम दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक होंगे।शनिवार दिनांक 14 दिसंबर को श्री दत्त जन्मोत्सव सायं 5.40 पर मंदिर परिसर मे मनाया जावेगा। मंदिर पुजारी व्यवस्थापक दत्ता प्रसाद कुलकर्णी ने बताया कि रविवार दिनांक 22 दिसंबर 2024 को विशाल भंडारे का आयोजन होगा। अतःधर्म प्रेमी जनता से अनुरोध हैं कि प्रतिवार्षिक आयोजित होने वाले इन धार्मिक आयोजनों मे सम्मिलित होकर पुण्य लाभ ले।

