सेन थॉम एकेडमी में विधिक जागरूकता सत्र आयोजित
देवास। सेन थॉमएकेडमी, भोपाल रोड में कक्षा 7, 8 और 9 के विद्यार्थियों के लिए एक विशेष ‘विधिक जागरूकता सत्र’ का आयोजन किया गया। इस सत्र का उद्देश्य विद्यार्थियों को वर्तमान समय के महत्वपूर्ण मुद्दों से अवगत कराना था। इस अवसर पर माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री आदेश कुमार जैन जी मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने विद्यार्थियों से संवाद करते हुए उन्हें ऑनलाइन गेमिंग के खतरों, सोशल मीडिया के अत्यधिक उपयोग से बचाव और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (DLSA) — जो नि:शुल्क विधिक सहायता उपलब्ध कराता है — के महत्व के बारे में बताया। साथ ही उन्होंने अनुशासन, सुरक्षित आदतें, प्रभावी अध्ययन तकनीकों पर उपयोगी सुझाव दिए तथा विद्यार्थियों को गुड टच और बैड टच के प्रति जागरूक किया। सरल और सहज भाषा का प्रयोग कर उन्होंने बच्चों से जुड़ते हुए महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की। कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाने हेतु वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश श्री रोहित श्रीवास्तव जी भी इस अवसर पर उपस्थित रहे। सत्र की शुरुआत विद्यालय के प्राचार्य डॉ. आर. रीतीश द्वारा अतिथियों के स्वागत से हुई, जिसमें उन्होंने उन्हें सम्मान स्वरूप पौधे भेंट किए। इह ज्ञानवर्धक कार्यक्रम ने विद्यार्थियों को अधिक जागरूक, प्रेरित और जिम्मेदार डिजिटल नागरिक एवं विद्यार्थी बनाने की दिशा में योगदान प्रदान किया।कार्यक्रम का संचालन निपुणिका शर्मा द्वारा किया गया।