स्वस्थ, स्वच्छ, हरा भरा देवास के लिए आयोजित होगी देवास रन

स्वस्थ, स्वच्छ, हरा भरा देवास के लिए आयोजित होगी देवास रन

देवास रन का इस वर्ष छठवां एडिशन 9 नवम्बर को

देवास। एसोसिएशन ऑफ इंडस्ट्रीज देवास हर वर्ष देवास में देवास रन के नाम से मैराथन आयोजित करता है। जिसमें इंडस्ट्रीज के साथ देवास के कई लोग शामिल होते है। इस दौंड के लिए देवास ही नहीं बाहर के लोग भी इंतजार करते है।
इस वर्ष देवास रन का छठवां एडिशन आयोजित किया जा रहा है। जो कि स्वस्थ, स्वच्छ, हरा भरा देवास के संदेश को लेकर आ रही है। यह आयोजन 09 नवंबर, रविवार को आयोजित किया जा रहा है। देवास रन के पिछले 5 एडिशन भी बहुत सफल रहे। देवास रन का देवास ही नहीं इंदौर, भोपाल, उज्जैन, महू, मंदसौर, रतलाम के रनर में भी उत्साह रहता है। जो हर वर्ष प्रतिभागी बन दौड़ में हिस्सा लेते हैं। देवास रन को लेकर टीम की तैयारियां जोरों पर चल रही है। देवास रन 5, 10 और 21 किमी की होने वाली है। जो श्रीमंत तुकोजीराव पवार स्पोर्ट्स पार्क, टाटा चौराहे से शुरू होंगी।
देवास रन में भाग लेने प्रतिभागियों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूर्ण करना होगी। जो कि वेबसाइट https://indoremarathon.in/register/dewas-run-2025 पर जाकर करना होगी।

देवास रन में मीडिया पार्टनर दैनिक भास्कर रहेगा। साथ ही इवेंट्स सहयोगी यजत इवेंट्स है।

Post Author: Vijendra Upadhyay