सेन थॉम एकेडमी की पूर्व छात्रा वैष्णवी ने NDA से पास आउट होकर किया स्कूल का नाम रोशन

से थॉम एकेडमी की पूर्व छात्रा वैष्णवी ने NDA से पास आउट होकर किया स्कूल का नाम रोशन

देवास। से थॉम एकेडमी अपनी पूर्व छात्रा वैष्णवी गोरड़े की अद्वितीय उपलब्धि पर गर्व महसूस कर रही है, जिन्होंने प्रतिष्ठित नेशनल डिफेंस अकादमी (NDA) से सफलतापूर्वक पास किया है। वैष्णवी ने ऑल इंडिया रैंक 3 हासिल कर NDA में प्रवेश पाया था और वे NDA के 149वें कोर्स का हिस्सा बनीं — यह वही कोर्स है जिसमें दूसरी बार महिला कैडेट्स को प्रशिक्षण के लिए शामिल किया गया था

यह क्षण न केवल उनके परिवार के लिए बल्कि पूरे से थॉम एकेडमी परिवार के लिए गर्व और उल्लास से भरा हुआ था। इस अवसर को और भी यादगार बनाने के लिए से थॉम एकेडमी के अध्यक्ष श्री सुनील थॉमस और निदेशिका श्रीमती हैंसी थॉमस ने परेड में शामिल होकर अपनी पूर्व छात्रा को व्यक्तिगत रूप से बधाई दी। उनकी उपस्थिति ने यह दर्शाया कि विद्यालय छात्रों के सपनों को साकार करने और उन्हें बहुमुखी व्यक्तित्व में ढालने के लिए सदैव तत्पर रहता है।

वैष्णवी के माता-पिता — श्री सुनील गोरड़े और श्रीमती सारिका गोरड़े एवं उनकी बड़ी बहन — इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बने। NDA से इस गौरवशाली उपलब्धि के बाद अब वैष्णवी अपनी आगे की ट्रेनिंग एयर फ़ोर्स अकादमी, बेंगलुरु में पूरी करेंगी।

वैष्णवी की सफलता से थॉम एकेडमी के प्रत्येक विद्यार्थी के लिए प्रेरणा का प्रकाशस्तंभ है। यह सम्मान पूरे देश का है, और साथ ही विद्यालय का भी — जहां से वैष्णवी ने अपने सपनों की पहली उड़ान भरी थीऔर इसी संस्थान से उनकी देशसेवा की राह ने आकार लिया।

Post Author: Vijendra Upadhyay