द गार्जियन स्कूल के बच्चों ने हाईस्कूल परीक्षा में बाजी मारी

देवास। द गार्जियन स्कूल के बच्चों ने हाईस्कूल परीक्षा में उत्कृष्ट परिणाम हासिल किए एवं स्कूल का नाम गौरवांवित किया। ग्राम खजूरिया की रहने वाली नेहा राठौर ने 94.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। डिम्पल भाटी ने 92.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान तथा आशुतोष शर्मा ने 91.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। मोहित जोशी ने 89 प्रतिशत अंक प्राप्त कर चौथा एवं तनिष्क चंदात्रेय ने 86.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पांचवा स्थान प्राप्त किया। विद्यालय के कुल 41 विद्यार्थियों में से 30 बच्चे प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए जिसमें से 20 बच्चों ने 70 से अधिक अंक प्राप्त किए। बच्चों की इस सफलता पर स्कूल संचालक एवं स्टाफ ने बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply