देवास/ उज्जैन रोड स्थित फेथ फाउंडेशन ग्लोबल स्कूल द्वारा प्री प्राइमरी विद्यार्थीओं के लिए ग्रेज्युएशन डे मनाया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ श्लोक एवं प्रार्थना से हुआ । स्वागत गीत एवं नृत्य के माध्यम से अभिभावकों का स्वागत किया । सिनियर के.जी के बच्चों ने गुड बाॅय गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया । कक्षा अध्यापिका नबिला नकवी द्वारा बच्चों के गुणों एवं विशेषताओं पर प्रकाश डाला गया । विद्यालय की अकादमिक डायरेक्टर डाॅ. एस परिमला एवं प्राचार्य श्री. पंकज किटुकले व्दारा अभिभावकों के उपस्थिति में बच्चों को प्रमाण पत्र एवं डिग्री प्रदान की गई । कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका अंजली यादव द्वारा किया गया । कार्यक्रम के पष्चात विद्यालयीन सभी विषयों से संबंधित संपूर्ण वर्ष की गतिविधियों को प्रदर्षनी के माध्यम से प्रदर्षित किया गया । इस अवसर पर विद्यालय द्वारा बच्चों , पालकों एवं षिक्षिकों का मेडिकल चेक अप निःषुल्क किया गया । कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्षन विद्यालय की अकादमी डायरेक्टर डाॅ. परिमला श्रीनिवासन के द्वारा किया गया ।
Related Posts '
09 SEP
राष्ट्रभाषा प्रचार समिति एवं पद्मजा स्कूल द्वारा प्रतिभा प्रोत्साहन कार्यक्रम आयोजित
राष्ट्रभाषा प्रचार समिति एवं पद्मजा स्कूल द्वारा...
28 AUG
सेन्ट्रल इण्डिया एकेडमी के 125 विद्यार्थियों ने महू स्थित इंफेंट्री का भ्रमण किया
सेन्ट्रल इण्डिया एकेडमी के 125 विद्यार्थियों ने महू...
18 AUG
फेथ फाउंडेशन ग्लोबल विद्यालय में स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास से मनाया
फेथ फाउंडेशन ग्लोबल विद्यालय में स्वतंत्रता दिवस...
14 AUG
सेंट थॉमस स्कूल में प्री-प्राइमरी छात्रों ने मनाया जन्माष्टमी उत्सव
सेंट थॉमस स्कूल में प्री-प्राइमरी छात्रों ने मनाया...

