पुलिस मार्गदर्शिका का विमोचन

देवास। मध्यप्रदेश लोकसभा चुनाव 2019 के तहत संपूर्ण पुलिस अधिकारी कर्मचारियों को चुनाव से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया एवं पुलिस अधिकारी कर्मचारी की सुविधा के लिए देवास पुलिस द्वारा पुलिस मार्गदर्शिका तैयार की गई जिसमें सभी कानूनी प्रावधान जिले के दूरस्थ गांव, वल्नरेबल मेपिंग मतदान केन्द्र, क्रिटिकल मतदान केन्द्र एवं सामान्य मतदान केन्द्रों की जानकारी के साथ साथ बार्डर जिले के पुलिस अधिकारियों के मोबाईल नम्बर एवं भवनों के लोकेशन एवं रायसेन, शाजापुर, खंडवा एवं रिटर्निंग अधिकारियों एवं पुलिस अधिकारियों के महत्वपूर्ण नम्बर एवं मतदान के दौरान क्या करना है और क्या नहीं करना है के साथ साथ आचार संहिता के दौरान कोलाहल नियम, संपत्ति विरूपण, एफएसटी, एसएसटी टीम के क्या कर्तव्य है एवं चुनाव आयोग के दिशा निर्देश के साथ साथ पुलिस अधीक्षक, अनुविभागीय अधिकारी, थाना प्रभारियों की अंतिम चेकलिस्ट को भी समाहित किया गया है। इसके साथ जिले के महत्वपूर्ण मोबाईल नम्बर, जिले के नक्शे, एवं बर्नवल क्षेत्र बर्नेबल मेपिंग के आधार, क्रिटिकल के आधार एवं पुलिस कर्मचारियों को क्या करना है क्या नहीं करना है से संबंधित संपूर्ण वैधानिक तथ्यों एवं कानूनी प्रावधानों को शामिल करते हुए उक्त मार्गदर्शिका पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर सोलंकी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जगदीश डाबर, ट्राफिक डीएसपी किरण शर्मा के मार्गदर्शन में तैयार की गई है।
जिसका संकलन सहा.उ.नि. अजय कुमार सिंह द्वारा किया गया। मार्गदर्शका का विमोचन जिले के पुलिस अधीक्षक चंद्रशेेखर सोलंकी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ( मुख्यालय) जगदीश डाबर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण नीरज चैरसिया एवं ट्राफिक डीएसपी किरण शर्मा, एवं जिले के समस्त एसडीओपी, थाना प्रभारी एवं वरिष्ठ अधिकारियों के साथ साथ चुनाव सेल एसपी आफिस के उपनिरीक्षक मुनेन्द्र गौतम, अमित सोलंकी, सहा.उ.नि. अजय कुमार सिंह, की उपस्थिति में किया गया। उक्त मार्गदर्शिका पुलिस कार्यवाही में पुलिस अधिकारी कर्मचारियों के कर्तव्यों का निष्ठा पूर्वक पालन करने में एवं अपराधियों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही व शांतिपूर्ण स्वतंत्र एवं निष्पक्ष निर्वाचन कराने में सक्षम, कुशल एवं सहयोग की महती भूमिका अदा करेगी इसी उद्देश्य को लेकर मार्गदर्शिका का प्रकाशन किया गया है।
आचार संहिता में की गई कार्यवाही का विवरण
क्षेत्र में अपराधियों के विरूद्ध निरंतर एवं सख्त कार्यवाही करते हुए गैर जमानती वारंट, जिला बदर, एनएसए, अवैध शराब, अवैध शस्त्र, संपत्ति विरूपण, कोलाहल अधिनियम के तहत त्वरित कार्यवाही की गई।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply