देवास। इंडियन डेंटल एसोसिएशन देवास शाखा के तत्वावधान में मध्यप्रदेश राज्य स्तरीय दंत चिकित्सकों का क्रिकेट टूर्नामेंट 16 एवं 17 नवम्बर को सेंट्रल इंडिया स्कूल के मैदान पर आयोजित किया गया जिसमें देवास, इंदौर, भोपाल, उज्जैन, जबलपुर, छिंदवाडा, ग्वालियर, धार की टीमों ने भाग लिया। टूर्नामेंट में जबलपुर की टीम विजेता तथा इंदौर उपविजेता रहा।
इस आयोजन में देवास शखा के प्रेसिडेंट डॉ. नितिन मुंगी, सचिव अभिषेक सोनी, प्रेेसिडेंट इलेक्ट डॉ. वरूण आनंद, डॉ. अमित भाटी, डॉ.राहुल राठौर, डॉ. अनिमेश शर्मा, डॉ. मजहर शेख, डॉ. प्रतिक श्रीवास्तव, डॉ. इरफान अली, डॉ. अंकित अग्रवाल, डॉ. अशोक सेंधव, डॉ. चेतन जोशी का विशेष सहयोग रहा। आईडीए एम.पी. स्टेफ प्रेसिडेंट डॉ. शिरिश पालीवाल तथा सचिव डॉ. विवेक चौकसे ने पुरस्कार का वितरण किया।
इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ. अतुल बिडवई, आयएमए प्रेसिडेंट डॉ. वालिम्बे विशेष रूप से उपस्थित थे।