बच्चों में आई क्यू (इंटेलिजेंट कोशंट)के साथ ई क्यू (इमोशनल कोशंट) को बढ़ावा देना बच्चों को संस्कारवान बनाता है-डॉ. विकास दवे

देवास। शहर के प्रतिष्ठित विद्यालय विंध्याचल एकेडमी द्वारा 15 दिसंबर 2019(रविवार) को ग्रैंड पैरेंट्स डे का आयोजन किया गया। बाल सृष्टि के अन्तर्गत आयोजित इस कार्यक्रम को फुलवारी नाम दिया गया। – कार्यक्रम में विद्यालय के कक्षा नर्सरी से 3री तक के विद्यार्थियों द्वारा आमन्त्रित अपने दादा – दादी एवम् नाना – नानी को रंगा रंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर अविभूत कर दिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथिद्वय देवपुत्र पत्रिका के संपादक डॉ. विकास दवे एवम् श्रीनिवास दांगे द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर किया। अतिथियों का स्वागत संस्था के अध्यक्ष दिनेश गुप्ता एवम् प्राचार्य प्रतीक मेहरूंकर द्वारा पुष्पगुच्छ व प्रतीक चिन्ह भेंट कर किया गया।
अतिथि परिचय श्रीमती मानसी दिघे द्वारा दिया गया। श्री दवे द्वारा संयुक्त परिवार के साथ साथ 3 से 4 पीढ़ियों के परिवार को एकसाथ किस तरह रखा जाए इसपर एवम् घर में बुजुर्गो के रहने से होने वाले संस्कारों पर प्रकाश डाला।

बड़ी संख्या में उपस्थित विद्यार्थियों के दादा- दादी व नाना- नानी ने विद्यालय द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम एवम् बच्चों द्वारा दी गई प्रस्तुति की मुक्त कंठ से प्रशंसा की।
कार्यक्रम का सफल संचालन श्रीमती पल्लवी विस्वास एवम् मंजूषा देशमुख ने किया। ग्रैंड पैरेंट्स की और से आभार बलजीत सलूजा ने तथा विद्यालय की ओर से आभार प्राचार्य ने व्यक्त किया। अंत में राष्ट्र गान के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply