देवास। 12 जनवरी को इंदौर में रन एंड बर्न मैराथन का आयोजन हुआ। जिसमें हजारो की संख्या में युवाओ, महिलाओ एवं बच्चो ने हिस्सा लिया। मैराथन में देवास से 21 लोगो ने हिस्सा लिया। सभी ने 21 किमी तक की दौड़ लगाई। ऐथेलेटिक कोच जितेन्द्र गोस्वामी ने बताया कि आज के समय में जो लोग कुछ देर में दौड़कर हॉप जाते है और हार मान जाते है, लेकिन इस मैराथन में देवास से कुल 12 सीनियर जिनकी उम्र 40 वर्ष से अधिक है, उन्होने हिस्सा लेकर 21 किमी तक दौड़ लगाई। सभी ने श्रेष्ठ प्रदर्शन कर पुरूस्कार प्राप्त किया।
देवास की खुशी पर्वत ने ओपन केटेगरी में प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक प्राप्त किया। वहीं बच्चो में देवास से अर्थव तिवारी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया और सीनियर केटेगरी में प्रथम महिला मोनू तिवारी रही, जिन्होने 21 किमी की रेस सफलता पूर्वक पुरी की। गोस्वामी ने बताया कि सभी रनर कड़ी मेहनत कर अपने स्वास्थ्य का भी ध्यान रखते है। कुशाभाऊ ठाकरे स्टेडियम में प्रतिदिन प्रात: 6 से 8 बजे तक नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है।