कलेक्टर व एसपी ने डयूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों के साथ किया भोजन

डयूटी पर मौजूद पुलिसकर्मियों की हौसला अफजाई की
देवास 24 अप्रैल 2020/ कलेक्टर डॉ. श्रीकान्त पाण्डेय तथा पुलिस अधीक्षक श्रीमती कृष्णावेणी देशावतु गुरुवार शाम को विकासनगर स्थित पुलिस सहायता केंद्र पर पुलिसकर्मियों के बीच पहुँचे। कलेक्टर डॉ श्रीकान्त पाण्डेय, पुलिस अधीक्षक श्रीमती कृष्णावेणु देशावतु तथा अन्य अधिकारियों ने ड्यूटी दे रहे पुलिसकर्मियों के साथ भोजन किया और पुलिकर्मियों का हौसला बढ़ाया। कलेक्टर डॉ पाण्डेय ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण से बचाने के लिए पुलिसकर्मी अपना परिवार छोड़कर अपना फर्ज निभा रहे हैं इसलिए उनका हौसला बढ़ाना हम लोगों का कर्तव्य है। सभी पुलिसकर्मी यहां दिन – रात लोगों की सेवा में लगे हैं।
पुलिस अधीक्षक श्रीमती कृष्णावेणी देशावतु ने कहा कि हमारा परिवार तो यही है क्योंकि इनके बीच में रहकर ही हम कोरोना जैसे गंभीर संक्रमण बीमारी से लड़ रहे हैं। उन्होंने पुलिसकर्मियों से कहा कि अगर कुछ भी चीज की आवश्यकता है तो आप लोग मुझसे बोल सकते है क्योंकि आप कोरोना योद्धा है।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply