देवास 26 अप्रैल 2020 /जनपद पंचायत सोनकच्छ के ग्राम कुवारिया राव गांव में कृषि कार्य हेतु बैतूल जिले की भीमपुर तहसील के 45 मजदूर कार्य करने आए थे कृषि कार्य समाप्त होने के पश्चात् सभी 45 मजदूर लाॅक डाउन के कारण अपने घर नही जा सके। ग्राम पंचायत के माध्यम से जनपद पंचायत सोनकच्छ के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अफसर खान को इसकी सूचना प्राप्त हुई, मुख्य कार्यपालन अधिकारी खान द्वारा अनुविभागीय अधिकारी सोनकच्छ सुश्री अंकिता जैन की जानकारी में लाया गया। सर्वप्रथम 45 मजदूरो जिनमे महिला एवं बच्चे भी शामिल थे इनको रूकने एवं खाने-पीने की व्यवस्था ग्राम पंचायत द्वारा करवाई गई एवं विशेष खाद्यान्न आवंटन से इनको गेहूं एवं चावल दिया गया। मेडिकल टीम के साथ ले जाकर सभी का मेडिकल परीक्षण कराया गया एवं भोजन के पैकेट ग्राम पंचायत के माध्यम से दिलवाये गए। जिला प्रशासन से प्राप्त स्वीकृति पश्चात अनुविभागीय अधिकारी सोनकच्छ सुश्री अंकिता जैन द्वारा दो वाहनो के साथ 2 पटवारी एवं 2 ग्राम रोजगार सहायक, शेरसिंह राजपूत, वीरेन्द्रसिंह जोशी, दो नगर सैनिक को साथ में भेजकर सभी 45 मजदूरो को उनके गृह गांव भाण्डवा तहसील भैंसदेही जिला बैतूल रवाना किया गया।
सभी मजदूर को उनके घर ग्राम छोडकर दोनो वाहन के साथ सभी कर्मचारी वापस सोनकच्छ आ गये। 45 मजदूरो एवं तहसील भीमपुर जिला बेतूल जिला प्रशाासन द्वारा कलेक्टर डाॅ श्रीकान्त पाण्डेय, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत देवास श्रीमती शीतला पटले, अनुविभागीय अधिकारी सोनकच्छ सुश्री अंकिता जैन, एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत अफसर खान का आभार माना।

