28 जर्जर भवन मालिकों को फिर दिये नोटिस

  • मलबे में दबने से तीन लोगों की मौत के बाद जागा प्रशासन

देवास। गत दिवस स्टेशन रोड पर जाकिर खान नामक एक व्यक्ति का दो मंजिला मकान भरभराकर गिर गया था, जिसके मलबे में दबने से तीन लोगों की मौत हो गई थी। जबकि जिला प्रशासन व एनडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू आपरेशन चलाकर 9 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया था। इस हादसे के बाद एक बार फिर नगर निगम प्रशासन जागा और शहर में जर्जर भवन मालिकों को फिर नोटिस दिये है। इस नोटिस में 48 घंटे की समयावधि दी गई थी, जिसमें कहा गया था कि भवन के जर्जर हिस्से को गिरा कर स्वयं मरम्मत करवा ले, अन्यथा नगर निगम द्वारा कार्यवाही की जाएगी। यह अवधि बीत चुकी है, किंतु कई जर्जर भवन मालिकों ने खतरनाक हिस्से को न तो गिराया है और ना ही मरम्मत कार्य शुरु किया है। उधर निगम प्रशासन भी नोटिस देकर भूल गया है। 

इन खतरनाक भवन मालिकों को दिये नोटिस

Post Author: Vijendra Upadhyay