दिव्यांग कमल अब कही भी आ जा सकेंगे

  • ट्रायसिकल मिलने से हुए बहुत खुश
  • दिव्यांग कमल ने प्रधानमंत्री जी व मुख्यमंत्री जी को हृदय से खुश होकर दिया धन्यवाद

देवास 17 सितम्बर 2020/ आज दिव्यांग सहायक उपकरण वितरण कार्यक्रम में मुझे मोटराइज्ड ट्रायसिकल प्राप्त हुई है। इसके मिलने से हमारी आने-जाने की समस्या हल हो गई है। अब में किसी को साथ लिए बिना कही भी आसानी से आ जा सकुंगा। पहले मुझे कही भी आने जाने के लिए दूसरों की मदद लेना पड़ती थी, लेकिन आज मुझे दिव्यांग सहायक उपकरण वितरण कार्यक्रम में ट्राइ साइकिल प्राप्त हुई है, जिससे मेरी राह अब आसान हो गई है। उक्त बातें कमल माली ने कही। हितग्राही ने कहा कि पहले उन्हें कही भी आने जाने में परेशानियां आती थी, लेकिन आज मुझे दिव्यांग सहायक उपकरण वितरण कार्यक्रम में ट्राइ साइकिल प्राप्त हुई है, जिससे मेरी राह अब आसान हो गई है। हितग्राही ने कहा कि वह बिना किसी के सहायता से चलने-फिरने में असमर्थ भी है। अब ट्रायसाइकिल मिल जाने से सभी आने जाने की परेशानियों का अंत हो जाएगी। हितग्राही बहुत खुश है, वह अब पहले से ज्यादा सहज महसूस कर रहे हैं। हितग्राही कमल माली ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा प्रदेश की मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान को हृदय से धन्यवाद दिया।

    उल्लेखनीय है कि जिला प्रशासन देवास और भारत प्रतिभूति मुद्रण तथा मुद्रा निर्माण निगम लिमिटेड नई दिल्ली नोडल कार्यालय बीएनपी देवास, निगमित सामाजिक दायित्व (सीएसआर) के अंतर्गत आज एक संयुक्त कार्यक्रम दिव्यांग सहायक उपकरण वितरण कार्यक्रम उत्कृष्ट विद्यालय देवास में आयोजित किया गया।

Post Author: Vijendra Upadhyay