अग्रोहा नगर शराब दुकान के पास चल रहा था अवैध आहता

  • कोतवाली पुलिस ने मारा छापा, शराब पीते 11 धराए

देवास। आबकारी विभाग के लाख दावे के बाद भी देवास में शराब दुकानों के पास अवैध आहते धड़ल्ले से संचालित हो रहे है। इतना ही नहीं बगैर लाइसेंस फीस जमा किये शराब ठेकेदार गोकरण वर्मा एण्ड कंपनी ने हजारों रुपये प्रतिदिन के हिसाब से आहते नीलाम कर दिये है। ऐसा ही एक अवैध आहता पिछले कई दिनों से अग्रोहा नगर विदेशी शराब दुकान के पास संचालित हो रहा था। इस आहते को शराब ठेकेदार ने बगैर लाइसेंस फीस जमा किये 4600 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से किराये पर दिया था और इस आहते को इंदौर के यश छावडिय़ा पिता हरीश ने किराये पर लिया था, जो प्रतिदिन ग्राहकों को आहते में बैठाकर शराब पिला रहा था।

मंगलवार की रात करीब 8 बजे जब इस बात की सूचना कोतवाली टीआई उमराव सिंह को मिली तो पुलिस दल भेजकर अवैध रूप से संचालित हो रहे इस आहते पर छापामार कार्यवाही कर दी। पुलिस को यहां से एक दर्जन से अधिक लोग शराब पीते हुए मिले। इन सभी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। साथ ही आहता संचालक के खिलाफ भी कार्यवाही की गई। समाचार लिखे जाने तक पुलिस कार्यवाही में जुटी हुई थी। गौरतलब है कि 4 दिन पहले आबकारी विभाग द्वारा बकायदा एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया था कि फिलहाल देवास में वैध रूप से 5 आहते है, जिनमें तोड़ी, बस स्टैंड देशी शराब, स्टेशन रोड, अभिनव टॉकिज के सामने व बावडिय़ा शामिल है। इनके अलावा अन्य किसी भी दुकान के पास संचालित होने वाला आहता अवैध माना जाएगा, किंतु आबकारी विभाग ने सिर्फ विज्ञप्ति जारी कर अपने कर्तव्य की इतिश्री कर ली थी और अवैध रूप से चल रहे आहते लगातार संचालित हो रहे थे। जिसका प्रमाण मंगलवार को कोतवाली पुलिस द्वारा की गई छापामार कार्यवाही से मिल भी किया। इसके अलावा जिले भर में कई दुकानों के पास अवैध रूप से आहते संचालित हो रहे है। बताया जा रहा है कि शराब ठेकेदार गोकरण वर्मा एण्ड कंपनी ने बगैर लाइसेंस फीस जमा किये ही सभी आहते दो हजार रुपये से लेकर 9 हजार रुपये प्रतिदिन के हिसाब से किराये पर दे दिये है। 

Post Author: Vijendra Upadhyay