सेन थॉम पब्लिक स्कूल बद्रीधाम नगर में प्रारंभ

भोपाल रोड स्थित सेन थॉम एकेडमी की एक नवीन शाखा जो अभिभावकों के अनुरोध पर बद्रीधाम नगरए एण् बीण् रोड़ पर सेन थॉम पब्लिक स्कूल के नाम से प्रारंभ की गई है एउसका प्रथम सत्र सोमवार से प्रारंभ हुआ। यह विद्यालय कक्षा प्री नर्सरी से दूसरी तक है। विद्यालय की निर्देशिका श्रीमती हैंसी थॉमस ने बताया कि नवीन यूनिट को खोलने का उद्देश्य आस-पास के बच्चों को कम से कम शुल्क में उच्च शिक्षा प्रदान करना है। साथ ही विद्यार्थियों को सभी प्रकार की खेल गतिविधि उपलब्ध कराना है।

Post Author: Vijendra Upadhyay