कलेक्‍टर शुक्‍ला और एसपी डॉ. सिंह ने विकासखण्‍ड बागली में मतदान कार्य की तैयारियों का लिया जायजा

विकासखण्‍ड बागली के लिए नियुक्‍त सेक्टर अधिकारी, पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों को दिये आवश्‍यक दिशा-निर्देश
————
जिले में प्रथम चरण में बागली, कन्‍नौद तथा खातेगांव विकासखण्‍ड में मतदान 25 जून को
————
देवास 24 जून 2022/ कलेक्‍टर चन्‍द्रमौली शुक्‍ला और पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयाल सिंह ने विकासखण्‍ड बागली में त्रि-स्‍तरीय पंचायत निर्वाचन के मतदान कार्य की तैयारियों का जायजा लिया। उन्‍होंने विकासखण्‍ड बागली में पंचायत निर्वाचन कार्य के लिए नियुक्‍त सेक्टर अधिकारी, पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों को आवश्‍यक दिशा-निर्देश दिये। इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी बागली शोभाराम सोलंकी, एसडीओपी, आरओ, तहसीलदार, सीईओ जनपद पंचायत सहित अन्‍य अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्‍टर शुक्‍ला ने निर्वाचन से संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि अपने दायित्वों का निर्वहन अच्‍छे से करें। अधिकारी निर्वाचन आयोग के निर्देशो का पालन करें।
अधिकारी त्रि-स्‍तरीय पंचायत मतदान कार्य निष्पक्षता के साथ पूर्ण पारदर्शिता बरतते हुए सम्पन्न कराए। किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं होनी चाहिए।
कलेक्‍टर शुक्‍ला ने कहा कि निर्वाचन में सेक्टर अधिकारियों की भूमिका महत्वपूर्ण होती है। सेक्टर अधिकारियों की मतदान के दिन सबसे महत्वपूर्ण भूमिका है। कोई परेशानी आती है तो उसका तत्‍काल निराकरण भी सेक्टर अधिकारी को करना है। कलेक्‍टर श्री शुक्‍ला ने मतदान सामग्री प्राप्ति एवं स्‍ट्रांग रूम और वर्षा के कारण मतपेटियों की सुरक्षा के संबंध में भी निर्देश दिये।
उल्‍लेखनीय है कि देवास जिले में प्रथम चरण में बागली, कन्‍नौद तथा खातेगांव विकासखण्‍ड में 25 जून को मतदान होगा। जिले में प्रथम चरण में 10 जिला पंचायत सदस्य, 73 जनपद पंचायत सदस्य, 275 सरपंच, 4380 पंच पदों पर निर्वाचन करवाया जाएगा।
प्रथम चरण में बागली, कन्‍नौद तथा खातेगांव विकासखण्‍ड में मतदान के लिए 842 मतदान केन्‍द्र बनाये गये है। प्रथम चरण में 04 लाख 54 हजार 507 मतदाता मतदान करेंगे। जिसमें 2 लाख 35 हजार 552 पुरूष मतदाता, 2 लाख 18 हजार 946 महिला मतदाता तथा 9 अन्‍य मतदाता है। मतदान के लिए मतदाताओं को आयोग द्वारा जारी भी 23 पहचान पत्रों में से कोई एक पहचान पत्र साथ में लाना अनिवार्य होगा।

Post Author: Vijendra Upadhyay