
देवास। भारत विकास परिषद शाखा देवास का शपथ विधि कार्यक्रम स्थानीय रामाश्रय होटल में संपन्न हुआ कार्यक्रम का प्रारंभ भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सीआईएसएफ के चीफ कमांडेंट शिव रतन सिंह मीणा एवं विशेष अतिथि के रूप में भारतीय स्टेट बैंक के सर्विस मैनेजर कमल नागर उपस्थित थे। कार्यक्रम में परिषद की ओर से शपथ अधिकारी के रूप में उज्जैन से पधारी आशु नागर भी उपस्थिति थी। कार्यक्रम में संस्था के नवनिर्वाचित पदाधिकारी में अध्यक्ष मीना राव, सचिव अंतिम अग्रवाल एवं कोषाध्यक्ष शालिनी चव्हाण को शपथ अधिकारी ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलवाई। इसके पश्चात नवनियुक्त अध्यक्ष ने समस्त कार्यकारिणी सदस्यों को भी शपथ दिलवाई।

इस अवसर पर परिषद से जुड़ने वाले नए सदस्यों को भी परिषद की सदस्यता देकर शपथ दिलवाई गई। कार्यक्रम में परिषद के निवृतमान अध्यक्ष विक्रम आप्टे, सचिव सुरेश डसानिया एवं कोषाध्यक्ष राजेश जोशी एवं वरिष्ठ कार्यकर्ता मनीष माहेश्वरी ने भी अपना-अपना संबोधन दिया। इस अवसर पर परिषद के सदस्य हेमंत वर्मा जो कि देवास से अयोध्या तक साइकिल यात्रा पर गए थे को मुख्य अतिथि ने प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में पधारे अतिथियों को परिषद् के सदस्यों द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन हेमंत वर्मा एवं सोनल गुप्ता ने किया एवं आभार परिषद की सचिव अंतिम अग्रवाल ने माना।

