कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने तीन दिवसीय पुस्तक मेले का किया शुभारंभ


————-
पुस्तक मेला शिक्षक एवं छात्र गतिविधियों को बढ़ाने में महत्वपूर्ण हैं-कलेक्टर गुप्ता
———–
मेला 10 मई तक होगा आयोजित, जिले के नागरिक मेले का उठाए लाभ
————–
देवास 08 मई 2024/ मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार नवीन शैक्षणिक सत्र 2024- 25 के प्रारंभ में सभी शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों हेतु अभिभावकों द्वारा क्रय किये जाने वाली पाठ्य पुस्तकें, यूनिफार्म, कापियां, स्टेशनरी आदि उचित मूल्य पर सुलभ रूप से उपलब्ध करवाएं जाने की दृष्टि से दिनांक 8 से 10 मई तक तीन दिवसीय पुस्तक मेले का आयोजन उत्कृष्ट विद्यालय देवास सिविल लाइन चौराहा में किया जा रहा है। पुस्तक मेले के प्रथम दिवस मेले का शुभारंभ कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता ने किया। तीन दिवसीय पुस्तक मेला प्रतिदिन शाम 4 से 7 बजे तक स्थानीय उत्कृष्ट विद्यालय देवास में संपन्न होगा। मेले का शुभारंभ अतिथियों द्वारा माता सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए एवं फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ हिमांशु प्रजापति, जिला शिक्षा अधिकारी हरिसिंह भारती, सहायक संचालक शिवनंदन प्रजापति, उत्कृष्ट विद्यालय प्राचार्य सुधीर सोमनी, डीपीसी प्रदीप जैन सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।
देवास में प्रथम पुस्तक मेले का आयोजन के दौरान कलेक्टर श्री गुप्ता ने कहा कि पुस्तक मेला शिक्षक एवं छात्र गतिविधियों को बढ़ाने में महत्वपूर्ण है। पुस्तक मेले जहां विद्यार्थियों को सुविधापूर्वक किताबें, यूनिफॉर्म व अन्य स्कूल की सामग्री उचित मूल्य पर मिलेगा। वहीं किताबें, युनिफॉर्म एवं अन्य सामग्रियों के लिए इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा। सभी वस्तुएं एक ही स्थान पर मिल रही हैं। इस मेले में देवास के समस्त प्रमुख पुस्तक विक्रेता स्टेशनरी विक्रेता गणवेश विक्रेता अपनी सामग्री के साथ उपस्थित होकर उचित मूल्य आधार पर सामग्री का विक्रय करने हेतु उपलब्ध रहेंगे। मेले के दौरान मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सेन थॉम एकेडमी देवास के छात्र-छात्राओं द्वारा लघु नाटिका एवं मतदाता जागरूकता गीत प्रस्तुत करते हुए मेले में उपस्थित पालकों एवं शिक्षक, शिक्षिकाओं, अधिकारियों को शत प्रतिशत मतदान किए जाने हेतु प्रोत्साहित किया।
अतिथियों का स्वागत जिला शिक्षा अधिकारी हरिसिंह भारती, सहायक संचालक शिवनंदन प्रजापति, उत्कृष्ट विद्यालय प्राचार्य सुधीर सोमनी ने किया। पुस्तक मेले संबंधी जानकारी व रूपरेखा डीपीसी देवास प्रदीप जैन ने प्रस्तुत की। पुस्तक मेले में देवास नगर के प्रमुख 12 पुस्तक विक्रेता एवं 4 युनिफार्म विक्रेताओं ने अपने स्टॉल लगाए हैं। कार्यक्रम में देवास विकासखंड स्त्रोत समन्वय किशोर वर्मा, जनशिक्षक सहज सरकार, संकुल प्राचार्य रुचि व्यास, जनशिक्षक करण चौधरी, राजकुमार पटेल, दिनेश परमार, आतिश कनासिया, विक्रम मालवीय, इंदर सिंह बेसवाल, अविनाश तिवारी अपना ड्रेसेस, आयुष अग्रवाल, ओम योगी हिना कलेक्शन, विद्या श्री स्टेशनरी, संघवी स्टोर, जाधव ओल्ड बुक सेंटर, मां शारदा स्टेशनरी आदि विक्रेताओं, पालक गण, शिक्षकों की उपस्तिथ थे। मेला शुभारंभ कार्यक्रम का संचालन पंकज वर्मा ने किया सभी के प्रति आभार सहायक संचालक शिवनंदन प्रजापति द्वारा माना गया।

Post Author: Vijendra Upadhyay