
सेन थॉम एकेडमी भोपाल, रोड देवास के विद्यार्थियों नेएक नुक्कड़ नाटक के माध्यम से देवास के नागरिकों से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की।
स्कूल ऑफ एक्सीलेंस क्रमांक 2, में चल रही तीन दिवसीय पुस्तक प्रदर्शनी में जिम्मेदार विद्यार्थियों ने बड़ों को एक-एक वोट की महत्ता और उसकीताकत से अवगत कराया। एक ‘नुक्कड़ नाटक’ के माध्यम से उन्होंने दोहराया कि योग्य वयस्कों द्वारा डाले गए वोट उनके राष्ट्र के भविष्य को आकार देते हैं। नाटक में विशेष रूप से युवा वोट के महत्व का उल्लेख किया गया और उन लोगों को प्रेरित किया गया जो 13 मई को होने वाले चुनावों में पहली बार मतदान करेंगे। इस नेक काम के लिए सेन थॉम अकादमी के प्रबंधन, कर्मचारियों और छात्रों द्वारा किए गए प्रयासों की सभी ने सराहना की।

