सेनथॉम अकादमी ने स्पेलबी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल किया

सेनथॉम अकादमी ने स्पेलबी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल किया

देवास। सेनथॉम अकादमी, भोपाल रोड, देवास ने प्रेस्टिज पब्लिक स्कूल, देवास में देवास सहोदय स्कूल कॉम्प्लेक्स के बैनर तले आयोजित स्पेलबी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करके अपनी पहचान बनाई। इस आयोजन में शहर के सीबीएसई स्कूलों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

सेनथॉम अकादमी की विजेताटीम में परीश श्रीवास्तव (कक्षा III), अश्विनी (कक्षा IV), अर्णवमालू (कक्षा V)शामिल रहे।

विद्यालय का यह उत्कृष्ट प्रदर्शन पूरे स्कूल समुदाय की कड़ी मेहनत और समर्पण का परिणाम है। विद्यालय इस उपलब्धि से बहुत खुश है और भविष्य में भी ऐसी ही सफलता की आशा करता है।

प्रबंधन, प्राचार्य और स्टाफने विजेता टीम के सदस्यों को इस उपलब्धि पर बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

 

Post Author: Vijendra Upadhyay