हमारा मूल मंत्र सीखो और सिखाओ का होना चाहिए – विक्रम सिंह पवार

   

हमारा मूल मंत्र सीखो और सिखाओ का होना चाहिए – विक्रम सिंह पवार

देवास में हुआ प्री यंग एंटरप्रेन्योर समिट का आयोजन

देवास। यंग एंटरप्रेन्योर फोरम के तहत देवास में प्री समिट का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि देवास महाराज विक्रम सिंह पवार, देवास कलेक्टर ऋषव गुप्ता, सनफार्मा कंपनी के रविंद्र गोयल और यंग फोरम के आदित्य शास्त्री उपस्थित थे।

कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता की पूजा-अर्चना से हुई। अतिथियों का स्वागत जयंत सिंह राजपूत, रितेश गर्ग, प्रतीक परमार और राजवर्धन सिंह सिकरवार ने किया।
देवास कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि देवास में युवाओं के लिए अनेक अवसर उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा कि भारत में ऑनलाइन पेमेंट और 2GB डेटा की उपलब्धता का सही उपयोग भविष्य निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है।

सनफार्मा के प्रतिनिधि रविंद्र गोयल ने भारत की जीडीपी और औद्योगिक क्षेत्र में बढ़ते प्रयासों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि भारत आज विश्व में शीर्ष पांच अर्थव्यवस्थाओं में शामिल हो चुका है और जल्द ही शीर्ष तीन में भी स्थान बना लेगा।
देवास महाराज विक्रम सिंह पवार ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमारा मूल मंत्र “सीखो और सिखाओ” होना चाहिए। उन्होंने कहा कि जितना हम सीखेंगे, उतना ही दूसरों को सिखाकर आगे बढ़ सकते हैं। उन्होंने युवा उद्यमियों को रोजगार के नए अवसर तलाशने की प्रेरणा दी। उज्जैन से आदित्य शास्त्री ने 21-22 दिसंबर को होने वाले यंग एंटरप्रेन्योर समिट की रूपरेखा प्रस्तुत की। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष इस आयोजन से लगभग 800 युवा उद्यमी जुड़े थे और इस वर्ष भी इतनी ही संख्या में युवाओं के जुड़ने की उम्मीद है। उन्होंने यह भी बताया कि इस समिट में भाग लेने के लिए ऑनलाइन पंजीकरण अनिवार्य होगा।

इस अवसर पर भरत चौधरी, मिलिंद सोलंकी, विजेंद्र उपाध्याय, जयंत सिंह राजपूत, राजवर्धन सिंह सिकरवार, दिलीप परयानी, राहुल सिंह सहित कई युवा उद्यमी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन साक्षी शर्मा ने किया और आभार रजत सिंह राजपूत ने व्यक्त किया। उक्त जानकारी विजेन्द्र उपाध्याय ने दी।

Post Author: Vijendra Upadhyay