बैडमिंटन प्रीमियर लीग का नीलामी समारोह संपन्न
देवास। खेल एवं युवा कल्याण विभाग तथा टीम पी.बी.ल के संयुक्त तत्वाधान व नगर निगम सभापति रवि जैन के मार्गदर्शन में 19 दिसंबर से देवास शहर के कुशाभाऊ ठाकरे स्टेडियम में आयोजित होने वाली एतिहासिक प्रतियोगिता प्रेमियर बेडमिंटन लीग सीजन 3 का नीलामी समारोह होटल अविरत इन में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सभापति नगर निगम रवि जैन, विशेष अतिथि रघुवीर सिंह भदौरिया,दीपक सोनी,कमलेश धनोतिया व जावेद पठान मनचासीन रहे ।
सर्वप्रथम अतिथियो का स्वागत प्रतियोगिता सचिव रोहित गुप्ता डॉ संतोष दभाड़े,विकास वर्मा द्वारा किया गया। तत्पश्चात टीम के ऑनर अजय दायमा, डॉ संतोष दभाड़े, वेदप्रकाश ठाकुर, भरत विश्वकर्मा, डॉ नितिन डोर,विजेंद्र उपाध्याय,यश सोनी,तुषार शर्मा,सुमित कुलकर्णी,गणेश प्रताप बघेल, पुनीत द्विवेदी,विपुल चौहान ,विक्की चौहान,टीम कैप्टन प्रयास राजानी,निहार शर्मा,रितेश मालवीय,अजय दायमा,मनमीत टुटेजा,विशाल असनानी,सौरभ वर्मा,हर्ष जंगलानी,शशांक पँवार का स्वागत टीम पी.बी.ल के महेंद्र प्रताप राठोरे, जितेंद्र पासवान, अभिषेक उपाध्याय द्वारा किया गया। टीम मालिको द्वारा 4 करोड़ की वर्चूअल मनी से 80 खिलाडि़यों की नीलामी कर 8 टीमें गठित की गई। कार्यक्रम का संचालन विवेक भटनागर ने किया व आभार रोहित गुप्ता ने माना। 8 टीम इस प्रकार है-टीम राहुल श्री, रैकेट रेंजर्स,देवास हंटर्स,डी एंड वि पॉवर प्ले,के.टी.एस शटलर्स,ह्यूमिक फ्लायर्स,सी.एच.डी वारियर्स,मालवा मैवरिक्स ।