इंस्टाग्राम पर हथियार दिखाने वाले नाबालिग को दी हिदायत, पोस्ट करवाया डिलीट

इंस्टाग्राम पर हथियार दिखाने वाले नाबालिग को दी हिदायत, पोस्ट करवाया डिलीट

देवास। पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद के द्वारा सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक और भड़काऊ पोस्ट करने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं। सोशल मीडिया सेल के द्वारा लगातार आपत्तिजनक, भड़काऊ, अशांति और दहशत फैलाने वाली पोस्ट और वीडियो पर निगरानी रखी जा रही है।

इसी सिलसिले में बरोठा थाना क्षेत्र में एक नाबालिग बालक के द्वारा इंस्टाग्राम पर धारदार चाकू के साथ एक आपत्तिजनक पोस्ट किया गया, जो सोशल मीडिया सेल के माध्यम से संज्ञान में आया।

सायबर सेल देवास की मदद से उक्त नाबालिग की पहचान की गई, और उसे थाने बुलाकर इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट को डिलीट करवाया गया। साथ ही उसे सख्त हिदायत दी गई कि भविष्य में इस प्रकार के आपत्तिजनक पोस्ट न करें, क्योंकि ऐसी गतिविधियां समाज में गलत संदेश फैलाती हैं।

समझाईश देने के बाद नाबालिग बालक को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।

Post Author: Vijendra Upadhyay