विद्यार्थियों ने किया पुलिस अधीक्षक कार्यालय एवं थाना सिटी कोतवाली देवास का शैक्षणिक भ्रमण
• विद्यार्थियों ने जाना पुलिस कंट्रोल रूम की निगरानी प्रणाली,सुरक्षा व्यवस्था एवं सायबर हेल्पलाइन नंबर 1930 का महत्व ।
• पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद ने छात्रों को दिए करियर मार्गदर्शन एवं प्रेरणादायक संवाद ।
देवास। सेंट्रल इंडिया एकेडमी , देवास के विद्यार्थियों ने जिला देवास स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय एवं थाना सिटी कोतवाली का शैक्षणिक भ्रमण किया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने पुलिस कंट्रोल रूम का अवलोकन कर सुरक्षा व्यवस्था की मॉनिटरिंग प्रणाली को प्रत्यक्ष रूप से समझा । छात्रों को यह जानकारी दी गई कि किस प्रकार जिला पुलिस 24×7 कार्य कर नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करती है। साइबर अपराध से निपटने हेतु हेल्पलाइन नंबर 1930 की उपयोगिता और उसकी कार्यप्रणाली से भी विद्यार्थियों को अवगत कराया गया ।
पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद ने विद्यार्थियों से संवाद करते हुए उनके प्रश्नों का उत्तर दिया और उन्हें भविष्य में करियर निर्माण हेतु आवश्यक सुझाव एवं मार्गदर्शन प्रदान किया। उन्होंने पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली, चुनौतियाँ और समाज में उसकी भूमिका पर भी प्रकाश डाला । इसके अतिरिक्त, विद्यार्थियों ने थाना सिटी कोतवाली का भी भ्रमण किया, जहाँ उन्हें थाना स्तर पर की जाने वाली विभिन्न पुलिसीय कार्यवाहियों की जानकारी दी गई । इस प्रकार यह शैक्षणिक भ्रमण विद्यार्थियों के लिए न केवल ज्ञानवर्धक रहा, बल्कि उन्हें पुलिस प्रशासन के कार्यों को निकट से समझने का अवसर भी प्राप्त हुआ।