कलेक्‍टर ने दृष्टिहीन कन्‍या विद्यालय की छात्राओं से बंधवाई राखी

कलेक्‍टर ने दृष्टिहीन कन्‍या विद्यालय की छात्राओं से बंधवाई राखी

देवास। कलेक्टर ऋतुराज सिंह ने दृष्टिहीन कन्या विद्यालय देवास में पहुंचकर छात्राओं से राखी बंधवाई। इस दौरान बालिकाओं ने अपनी सुरीली आवाज में गीत गाकर कलेक्टर सिंह का स्‍वागत किया। कलेक्‍टर सिंह ने विद्यालय की बालिकाओं को रक्षाबंधन की बधाई देते हुए कहा कि मुझे आपके साथ रक्षाबंधन मनाने का सौभाग्‍य मिला है। हमारा रिस्‍ता जुड़ा है, जो भी प्रशासन के संभव होगा आपके लिए किया जायेगा। सभी को भौतिक सुविधाएं मिले इसके लिए लगातार प्रयास किये जायेंगे। संस्‍था द्वारा अच्‍छा कार्य किया जा रहा है। संस्‍थाके माध्‍यम से आप और आप जैसी अन्‍य बालिकाओं को लाभ मिल रहा है। आप सभी भविष्‍य में अच्‍छा करें। इस दौरान बलजीत सिंह सलूजा, राजेंद्र मूंदड़ा, राजेश व्‍यास, विद्यालय स्‍टॉफ तथा अन्य संबंधित उपस्थित थे।

Post Author: Vijendra Upadhyay