शातिर मोटर साईकिल चोर एवं वाहन की खरीद फरोख्त करने वाले धराए
थाना नाहर दरवाजा पुलिस की सटिक कार्यवाही, 6 दोपहिया वाहन बरामद, 3 आरोपियो को किया गिरफ्तार
देवास। पुलिस अधीक्षक देवास श्री पुनीत गेहलोद द्वारा लगातार चोरी हो रहे वाहनो का पता लगाकर उन्हे जप्त कर उक्त गतिविधियो में संलिप्त आरोपियो पर सख्त कार्यवाही हेतू निर्देशित किया गया है । इसी क्रम में दिनांक 02.09.2025 को मीठा तालाब स्थित पंचवटी क्षेत्र से एक एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल चोरी होने की रिपोर्ट पर त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना नाहर दरवाजा पुलिस ने मात्र 24 घंटे के भीतर आरोपी सोहन गोहिल उर्फ गोलू दरबार पिता देवीसिंह गोहील उम्र 32 साल निवासी ग्राम एनाबाद थाना पीपलरावां जिला देवास को गिरफ्तार किया जाकर आरोपी के कब्जे से चोरी की गई मोटर साईकिल बरामद कर आरोपी के विरूद्ध थाना नाहर दरवाजा पर अपराध क्रमांक 250/2025 धारा 303(2) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायालय से पी.आर. लिया गया एवं पूछताछ की गई जिसमें आरोपी द्वारा 06 अन्य वाहन जिसमे 02 मोटर साईकिल उज्जैन से,02 मोटर साईकिल शाजापुर से एवं 02 मोटर साईकिल देवास से चोरी करना बताया । चोरी किये गए 03 मोटर साईकिलो को अपने परिचित को बेचना एवं 03 वाहनों को ग्राम भटुनी जिला उज्जैन के पास नाले में छुपा कर रखना बताया । जिस पर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री जयवीर सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक देवास श्री सुमित अग्रवाल के निर्देशन में थाना प्रभारी नाहर दरवाजा श्रीमती मंजु यादव के नेतृत्व में आरोपी सोहन द्वारा बताये गये स्थानों से 06 चोरी के दोपहिया वाहन जप्त किये गये साथ ही चोरी वाहनों को खरीदने वाले 02 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है ।
गिरफ्तार आरोपीः
1. सोहन गोहिल उर्फ गोलू दरबार पिता देवीसिंह गोहील उम्र 32 साल निवासी ग्राम एनाबाद थाना पीपलरावां जिला देवास ।
2. जयसिंह सारोलिया पिता गोकुल सारोलिया उम्र 27 साल निवासी रानायर जश्मिया थाना टोंकखुर्द जिला देवास ।
3. लक्ष्मीनारायण उर्फ लच्छू पिता गंगाराम खंडेलवाल उम्र 35 साल निवासी तुलजा विहार कॉलोनी थाना बीएनपी जिला देवास ।
जप्त शुदा सामग्रीः- 06 मोटर साईकिल
क्र. मो.सा. का प्रकार रंग रजिस्ट्रेशन नंबर इंजीन नंबर चेचीस नं. किमत
1. Hero HF Delux निले काले पट्टे MP 13
EX 9239 HA11EMK9D15603 MBLHAC021K9D16107 30000/-
2. Hero Honda CD delux लाल काले रंग उपलब्ध अस्पष्ट अस्पष्ट 50000/रु.
3. Hero Honda splendar सिल्वर ब्लेक कलर उपलब्ध नही अस्पष्ट अस्पष्ट 50000/- रु.
4. Hero HF Delux लाल MP 41
MY 8735 अस्पष्ट MBLHA7157H9J05273 50000/-
5. Hero HF Delux निले – सिल्वर MP 13
DY 6955 HA11EJF4H03008 MBLHA11ATF4H03059 50000/-
6. Hero HF Delux निले काले MP 41
MX 0196 HA11EJG9K29768 MBLHA11ATG9K12263 50000/-
सराहनीय कार्यः- उक्त सराहनीय कार्य मे थाना प्रभारी नाहर दरवाजा निरीक्षक श्रीमती मंजू यादव,प्रआर वासुदेव,भगवानसिंह,नितेश द्विवेदी,आर नवदीप,विकास,विशाल की सराहनीय भूमिका रही ।