वल्र्ड रेकिंग जू-जित्सू प्रतियोगिता के लिये खिलाडी बैंकाक, थाईलैंड रवाना
देवास। म.प्र. जू-जित्सू संघ एवं यूनिवर्सल मार्शल आर्ट अकादमी के खिलाडी 5 जून सेे 11 जून तक बैंकाक, थाईलैंड में आयोजित होने वाली वल्र्ड रेकिंग जू-जित्सू प्रतियोगिता 2018 में भाग लेने हेतु रवाना हुए। भारतीय टीम कोच सेन्साई विजेन्द्र खरसोदिया ने बताया कि प्रतियोगिता में भारतीय जू-जित्सू टीम में कुल 22 खिलाडी अलग अलग वजन समूह व इवेंट में भाग लेंगे जिसमें म.प्र. के 6 खिलाडी सम्मिलित होंगे। रोहिणी कलम 45 किग्रा सीनियर वर्ग देवास, वैदेही शर्मा 44 किग्रा जूनियर वर्ग देवास, खुशी पटेल 52 किग्रा जूनियर वर्ग इंदौर, कुंदन सोलंकी 56 किग्रा सीनियर वर्ग इंदौर, श्रव्ण राठौर 75 किग्रा सीनियर वर्ग बडवानी, सिद्धार्थ मुले 80 किग्रा जूनियर वर्ग धार। यह खिलाडी जू-जित्सू टीम में म.प्र. का प्रतिनिधित्व करेंगे। खिलाडियों की रवानगी पर संस्था की मुख्य संरक्षक विधायक गायत्री राजे पवार ने खिलाडियों का पुष्पमालाओं से स्वागत कर ट्रेक सूट प्रदान किए। इस अवसर पर प्रेम परमार, रजनीश साहू, सहज सरकार, अबरार एहमद शेख, अभय श्रीवास, प्रमोद सुमन, रश्मि कलम, मुकेश शर्मा, ऋषभ त्रिवेदी, सुयश खरे, रेणुका कलम, इंद्रदेव शर्मा, अंतिमबाला पटेल, दिलेर पारसोनिया, विनोद सोलंकी आदि उपस्थित थे। उक्त जानकारी संस्था सहसचिव प्रेम परमार ने दी।