इनोवेटिव स्कूल में प्रतिभा सम्मान एवं सर्वधर्म रोजा अफ्तार कार्यक्रम रख कर साम्प्रदायिक एकता की मिसाल पेश की

अल्लाताला ने पानी गिराकर अपनी रेहमत बरसाई – सज्जनसिंह वर्मा

इनोवेटिव पब्लिक स्कूल विक्रम नगर ईटावा में देवास यूथ वेलफेयर एसो. एवं इनोवेटिव पब्लिक स्कूल द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी 17 वे रोज पर शहर की प्रतिभाओं का सम्मान एवं सर्वधर्म रोजा अफ्तार का कार्यक्रम किया गया ।
इस गरिमामयी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री सज्जन सिंह वर्मा पुर्व सांसद कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री अंसार एहमद हाथीवाले, अध्यक्ष नगर पालिक निगम देवास, ने की विशेष अतिथि, श्री मनोज राजानी, अध्यक्ष शहर कांग्रेस , श्री राधेष्याम सोंलकी खेल गुरू, श्री विष्णु वर्मा प्रांताध्यक्ष म.प्र राज्य कर्मचारी संघ, एम असलम शेख पूर्व शहर कांग्रेस अध्यक्ष थे।
प्रारंभ में अतिथियों का स्वागत, शब्बीर एहमद, मिर्जा मुशाईद बेग, सैयय्द मकसुद अली, मो. मुजीब शाह, डाॅ जावेद खान, चन्द्रपाल सिंह सोंलकी, सुल्तान अहमद हाथीवाले, जाकिर उल्ला शेख, महेश सोनी, आदिल पठान, सैय्यद अकबर अली, मोहसीन पठान, जावेद पठान शफीक अंसारी, रईस शाह आदि ने पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया ।
अतिथियों ने शहर की उन प्रतिभाओं का सम्मान किया जो अपने अपने क्षेत्र में श्रेष्ठ कार्य कर शहर का नाम देश मे रौशन किया जिसमे कोच दिलिप महाजन, बेडमिंटन, डाॅ प्रसन्ना कुलकर्णी अंतराष्ट्रीय खिलाडी वेटलिफटिंग, मनोज पंवार चित्रकला के क्षेत्र में, समाज सेवा के क्षेत्र में श्री गुरूचरण सलुजा एवं शाहिद मोदी तथा नायता नोजवान कमेटी, प्रदेश मेरिट में आने पर मंयक किनसीया एवं श्रुती भरमण्डल उत्कृष्ट विद्यालय, कक्षा 10 वी में जिले में द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर महक खान, सीबीएससी कक्षा 12 वी में ताहिर हुसैन गणित संकाय एवं गर्वित जैन कामर्स संकाय को जिले की प्राविण्य सूची में स्थान प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया । इस अवसर पर राष्ट्रपती अवार्ड प्राप्त सेवानिवृत्त शिक्षक श्री रामेश्वर पटेल का प्रति वर्ष 17 वां रोजा रखने पर भी स्वागत किया गया जो कि एक सामप्रदार्यिक सोहार्द का उत्कृष्ट उदाहरण है।

सम्मान समारोह कार्यक्रम के पश्चात सामुहिक सर्वधर्म रोजा अफ्तार कार्यक्रम हुआ जिसमे गिरते हुए पानी में लगभग 1100 हिन्दु-मुस्लिम भाईयो ने साथ में बैठकर रोजा अफ्तार किया जो कि देवास के लिए सर्वधर्म एकता की मिसाल है ।

कार्यक्रम के अतिथि श्री सज्जन सिंह वर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा इस पवित्र महीने में रोजेदारो द्वारा मांगी गई दुआए कबुल होती है इसका उदाहरण आज इस गिरते हुए पानी के रूप में अपनी रेहमत बरसाई है । आप सभी से मेरी यह गुजारिश हे की आप सभी यह दुआ करे की हमारे देश में अमन शांति, उन्नती के पथ पर आगे बढता जाए ।
कार्यक्रम के विशेष अतिथि मनोज राजानी ने कहा की देवास के लिए यह आयोजन सामाजिक एकता, सौहार्द का उदाहरण है ऐसे कार्यक्रम से हिन्दु मुस्लिम भाईचारा और अधिक मजबुत होगा मै इस कार्यक्रम के लिए इनोवेटिव स्कूल के संचालकगणों को बधाई देता हु । कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे श्री अंसार एहमद हाथी वाले ने अपने उद्बोधन में कहा की यह कार्यक्रम लगभग 16 वर्षो से लगातार आयोजित किया जा रहा है और मेरी यह दुआ है यह कार्यक्रम हर वर्ष इसी तरह चलता रहे।
इस अवसर पर अब्दुल बारी सैययद्, प्रयास गौतम, इम्तियाज शेख भल्लु, संतोष मोदी, आदित्य दुबे, रमेश व्यास, जाहिद शेख, धमेन्द्र पिपलोदिया, राजेश मालवीय, शाहिद शेख, पवन पटेल मेहरबान सिंह पारसनीया, चिंतामण पटेल, हाजी शकिल शेख, शकिल कादरी, सलीम शेख, शाकिर मंसुरी, कुदृस शेख आदि विशेष रूप से उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन शकील पठान ने किया एवं आभार सैयय्द मकसुद अली ने माना।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply