पर्यावरण की देखभाल, सुरक्षा हम सबका दायित्व -गायत्री परिवार

विश्व पर्यावरण दिवस पर गायत्री परिवार का स्वच्छता अभियान
देवास । अखिल विश्व गायत्री परिवार शान्तिकुंज हरिद्वार के सप्त आंदोलन के अंतर्गत पर्यावरण संरक्षण व स्वच्छता अभियान में 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस पर गायत्री शक्ति पीठ के युवा प्रकोष्ठ द्वारा टेकरी परिसर में सामूहिक श्रमदान किया गया ।
गायत्री शक्तिपीठ जनसंचार विभाग के विक्रमसिंह चौधरी एवं विकास चौहान ने बताया कि 5 जून को प्रात: 7 बजे से गायत्री शक्तिपीठ के परिजन एवं नेहरू युवा केन्द्र के सदस्यों ने शीलनाथ धुनि द्वार से सफाई की शुरुआत की जिसमें बड़ी मात्रा में छोटी पॉलीथिन, बड़ी पालीथिन, डिस्पोजल, विमल के पाउच, कुरकुरे की पॉलीथिन, शराब के क्वाटर, पानी की खाली बॉटलो को थैले में भरकर उचित स्थान पर पहुचाया । गायत्री परिवार ने आमजनों से अपील की है कि कृपया टेकरी परिसर में खाद्य सामग्री की कोई भी पॉलीथिन इधर उधर न फेंके जिससे हमारा पर्यावरण व टेकरी दूषित हो । स्वच्छता का ध्यान रखें ।
विश्व पर्यावरण दिवस के आयोजन में गायत्री परिवार के योगेंद्र गिरी, प्रमोद निहाले, हजारीलाल चौहान, सुरेंद्र दुबे, अनिल जैन, मेहरबानसिंह सोलंकी, प्रह्लादसिंह सोलंकी, गणेशचन्द्र व्यास सहित कई परिजन उपस्थित थे।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply